Kushinagar Medical College Reports Readiness for COVID-19 Variant Amid Rising Cases कोविड-19: शासन ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सुविधा की मांगी रिपोर्ट, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Medical College Reports Readiness for COVID-19 Variant Amid Rising Cases

कोविड-19: शासन ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सुविधा की मांगी रिपोर्ट

Kushinagar News - कुशीनगर। कोविड-19 के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच, शासन ने मेडिकल कॉलेज से संसाधनों की रिपोर्ट मांगी। मेडिकल कॉलेज ने आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 27 May 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
कोविड-19: शासन ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सुविधा की मांगी रिपोर्ट

कुशीनगर। थाईलैंड, सिंगापुर सहित विभिन्न देशों के अलावा भारत के कई राज्यों में भी कोविड के केस मिलने के बाद शासन ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा मांगा है। इसमें ऑक्सीजनयुक्त सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। कोविड-19 के नए वेरिएंट का संक्रमण थाईलैंड, सिंगापुर जैसे देशों के अलावा भारत में दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगलूरू और मध्य प्रदेश में भी बढ़ रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद व नोएडा में इसके मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर सोमवार को मेरठ में अलर्ट जारी कर दिया गया।

इसे देखते हुए यूपी सरकार ने अभी से अपने संसाधनों को परखकर उन्हें दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में शासन ने स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज कुशीनगर में भी उपलब्ध संसाधनों के बारे में रिपोर्ट मांगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां आईसीयू बेड 20, ऑक्सीजन बेड 320 और वेंटीलेटर बेड 46 उपलब्ध हैं। इसके अलावा ट्रिपल लेयर मास्क 40 हजार पीस, एन-95 मास्क 300, लूज 21 हजार और सर्जिकल मास्क 20 हजार उपलब्ध हैं। यहां कुल चार ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनमें तीन क्रियाशील हैं। इसके अतिरिक्त 141 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध है। आरटीपीसीआर लैब भी ठीक स्थिति में है। कोविड-19 के इस वेरिएंट का प्रभाव काफी कम है। फिलहाल अपने यहां इसका खतरा भी नहीं है। शासन की तरफ से उपलब्ध संसाधनों की रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसे भेज दिया गया है। डॉ. आरके शाही, प्राचार्य, स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।