Health Crisis in Kushinagar Rise in BP Sugar and Hypertension Cases Amid Weather Changes उमसभरी गर्मी में बढ़ा बीपी, शुगर और पेट संबन्धी बीमारियों का सितम, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHealth Crisis in Kushinagar Rise in BP Sugar and Hypertension Cases Amid Weather Changes

उमसभरी गर्मी में बढ़ा बीपी, शुगर और पेट संबन्धी बीमारियों का सितम

Kushinagar News - कुशीनगर में उमसभरी गर्मी के कारण बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन और पेट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के जनरल वार्ड में 65 मरीज भर्ती थे, जिनमें अधिकांश 60 वर्ष से ऊपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 27 May 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
उमसभरी गर्मी में बढ़ा बीपी, शुगर और पेट संबन्धी बीमारियों का सितम

कुशीनगर। उमसभरी गर्मी में बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन और पेट संबंधी बीमारियों का सितम बढ़ता जा रहा है। जिले का मेडिकल कॉलेज हो या निजी अस्पताल। हर जगह इन बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें सर्वाधिक मरीज 60 साल से ऊपर की उम्र के रह रहे हैं। सोमवार को मेडिकल कॉलेज के 70 बेड के जनरल वार्ड में इस तरह के 65 मरीज भर्ती थे। कभी तेज धूप, कभी बादल तो कभी बारिश के चलते मौसम में उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। इससे प्रभावित लोगों को बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन और पेट संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

इनके अलावा सांस के मरीज भी आ रहे हैं। जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के जनरल वार्ड में सोमवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव की 70 वर्षीय सुगंता देवी और नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सेखुई खास के रहने वाले 80 वर्षीय छांगुर राय को शुगर, रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र के भिस्वा सरकारी गांव की निवासी 55 वर्षीय रेशमा देवी को शुगर और बीपी, डुमरभार निवासी 43 वर्षीय रामअवध को लूज मोशन होने पर भर्ती कराया गया था। इसी वार्ड में पिपरासी निवासी 60 वर्षीय रामवती को लूज मोशन, जटहां बाजार थाना क्षेत्र के खेसिया खाखर टोला निवासी 45 वर्षीय चंद्रेश को हाइपरटेंशन और कसया की 70 वर्षीय बदरू नेशा का बीपी बढ़ जाने पर भर्ती कराया गया था। ऐसे ही अन्य बीमारियों के मरीजों को भी भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था। सोमवार को ओपीडी में कुल 1,715 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराकर इलाज कराया। मौसम बदलने के साथ जीवनशैली भी बदल रही है। कभी तेज धूप तो कभी आकाश में बादल घिर जा रहे हैं या बारिश होने लग रही है, जिसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इन दिनों असंयमित खान-पान की वजह से कब्ज, पेट-दर्द, उल्टी-दस्त की चपेट में लोग आ रहे हैं। शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन और सांस संबंधी बीमारियों के मरीज भी आ रहे हैं। इन बीमारियों से बचने के लिए सही खानपान और मौसम के अनुसार दिनचर्या में सुधार की जरुरत है। डॉ. उपेंद्र चौधरी, वरिष्ठ फिजिशियन, मेडिकल कॉलेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।