27 injured in Liverpool as car ploughs football victory parade Police rule out terrorism इंग्लैंड के लिवरपूल में फुटबॉल की विक्ट्री परेड में शख्स ने भीड़ को कार से रौंदा; कई घायल, Football Hindi News - Hindustan
Hindi Newsखेल न्यूज़फुटबॉल27 injured in Liverpool as car ploughs football victory parade Police rule out terrorism

इंग्लैंड के लिवरपूल में फुटबॉल की विक्ट्री परेड में शख्स ने भीड़ को कार से रौंदा; कई घायल

इंग्लैंड के लिवरपूल में फुटबॉल विक्ट्री परेड के दौरान एक शख्स ने भीड़ पर कार चढ़ा दी। इसमें करीब 50 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आतंकी हमले के एंगल को खारिज किया है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड के लिवरपूल में फुटबॉल की विक्ट्री परेड में शख्स ने भीड़ को कार से रौंदा; कई घायल

इंग्लैंड के लिवरपूल में सोमवार को एक फुटबॉल क्लब की विक्ट्री परेड में शामिल भीड़ पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी। इसमें करीब 50 लोग जख्मी हुए हैं। 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने 53 साल के ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वही कार चला रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आतंकी हमले के एंगल को खारिज किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने लिवरपूल शहर के मेयर स्टीव रोथरम से बात की है। उन्होंने मुश्किल हालात में 'जबरदस्त साहस' के लिए पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की तारीफ की है।

स्टार्मर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘लिवरपूल के मंजर डराने वाले हैं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जो जख्मी हुए हैं या प्रभावित हुए हैं।’

पुलिस ने कहा है कि उसने 'लिवरपूल एरिया से 53 वर्ष के एक श्वेत ब्रिटिश व्यक्ति' को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि कार को वही चला रहा था।

सूचना के तत्काल बाद मौके पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की गईं। 20 घायलों का मौके पर ही इलाज हुआ जबकि 27 को अस्पताल ले जाया गया। जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें 4 बच्चे हैं। 1 बच्चे और एक वयस्क की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।