Srigee DLM share crossed 235 rupee level IPO Price 99 rupee listed on 12 may 12 दिन पहले बाजार में लिस्टिंग, IPO में 99 रुपये का था शेयर, अब 235 रुपये के पार पहुंचा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Srigee DLM share crossed 235 rupee level IPO Price 99 rupee listed on 12 may

12 दिन पहले बाजार में लिस्टिंग, IPO में 99 रुपये का था शेयर, अब 235 रुपये के पार पहुंचा

श्रीजी डीएलएम के शेयर मंगलवार 27 मई को 235.49 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 99 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 490 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
12 दिन पहले बाजार में लिस्टिंग, IPO में 99 रुपये का था शेयर, अब 235 रुपये के पार पहुंचा

एक छोटी कंपनी श्रीजी डीएलएम ने शेयर बाजार में उतरते ही अपने शेयरधारकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 15 दिन के भीतर ही कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। श्रीजी डीएलएम के शेयर मंगलवार 27 मई को 235.49 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 99 रुपये था। श्रीजी डीएलएम का आईपीओ दांव लगाने के लिए 5 मई 2025 को खुला था और यह 7 मई तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 16.98 करोड़ रुपये तक का था।

पहले ही दिन दोगुना कर दिया था निवेशकों का पैसा
श्रीजी डीएलएम के आईपीओ में शेयर का दाम 99 रुपये था। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 188.10 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर उछाल के साथ 197.50 रुपये पर बंद हुए। यानी, श्रीजी डीएलएम के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। कंपनी के शेयर 258.90 रुपये के हाई तक पहुंचे हैं। वहीं, कंपनी के शेयरों का लो लेवल 188.10 रुपये है। श्रीजी डीएलएम के शेयर बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें:4 साल से कम में 4689% चढ़ गया यह शेयर, 2 रुपये से 120 के पार पहुंचा है दाम

क्या करती है कंपनी
कंपनी की शुरुआत 20 दिसंबर 2005 को हुई है। कंपनी ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग्स के साथ शुरुआत की। साल 2013 में श्रीजी डीएलएम ने अपने बिजनेस को होम एप्लांयसेज मोल्डिंग्स में डायवर्सिफाई किया और एडवांस्ड इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनों के साथ अपनी क्षमता बढ़ाई। कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, होम एप्लायंसेज, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करती है।

ये भी पढ़ें:1900% से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, पहुंचे 195 रुपये के पार

490 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
श्रीजी डीएलएम का आईपीओ टोटल 490.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 243.71 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1534.66 गुना दांव लगा, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 136.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1 लॉट के लिए 1,18,800 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।