4 साल से कम में 4689% चढ़ गया यह शेयर, 2 रुपये से 120 के पार पहुंचा दाम, मस्क का भी कंपनी से कनेक्शन
सर्वोटेक रिन्यूएबल के शेयर 3 सितंबर 2021 को 2.52 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मई 2025 को 120.69 रुपये पर बंद हुए। अगर किसी व्यक्ति ने 3 सितंबर 2021 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में उनकी वैल्यू 47.89 लाख रुपये होती।

पेनी स्टॉक रहे सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने 4 साल से भी कम में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर चार साल से भी कम में 2.52 रुपये से बढ़कर 120 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयरों ने इस अवधि में अपने शेयरधारकों को 4689 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के पिता एरोल मस्क पिछले दिनों कंपनी से जुड़े हैं। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने एरोल मस्क को पिछले दिनों अपने ग्लोबल एडवायजरी बोर्ड में नियुक्त किया है। एरोल मस्क 1 से 6 जून के बीच भारत दौरे पर आ रहे हैं, वह हरियाणा के साफियाबाद में सर्वोटेक के सोलर और ईवी चार्जर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी दौरा करेंगे।
1 लाख रुपये को बना दिए 47 लाख रुपये से ज्यादा
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के शेयर 3 सितंबर 2021 को 2.52 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मई 2025 को 120.69 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 सितंबर 2021 को सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 47.89 लाख रुपये होती। सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 205.40 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75.50 रुपये है।
3 साल में 1795% उछले कंपनी के शेयर
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के शेयर पिछले 3 साल में 1795 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले दो साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 159 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी 2 बार अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने फरवरी 2023 में अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा। इसके बाद, सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर ने जुलाई 2023 में अपने शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1-1 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा।