1900% से ज्यादा बढ़ा छोटकू कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, पहुंचे 195 रुपये के पार
इंडिया पेस्टिसाइट्स के शेयर इंट्राडे के दौरान 13% से अधिक की तेजी के साथ 196.70 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 189.70 रुपये पर बंद हुए। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1953.8% बढ़ा है।

पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इंडिया पेस्टिसाइट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 196.70 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 189.70 रुपये पर बंद हुए। चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 29 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 263.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 119.85 रुपये है।
1953% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
चौथी तिमाही में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का मुनाफा सालाना आधार पर 1953.8 पर्सेंट बढ़ा है। पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस स्मॉलकैप कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को सिर्फ 1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 64.1 पर्सेंट बढ़कर 207.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 126.3 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 0.75 रुपये का डिविडेंड मंजूर किया है। चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा 728.7 पर्सेंट बढ़कर 31.7 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3.8 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का इबिट्डा मार्जिन चौथी तिमाही में बढ़कर 15.3 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3 पर्सेंट था।