India Pesticides share crossed 195 rupee company reported 1953 Percent jump in profit 1900% से ज्यादा बढ़ा छोटकू कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, पहुंचे 195 रुपये के पार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़India Pesticides share crossed 195 rupee company reported 1953 Percent jump in profit

1900% से ज्यादा बढ़ा छोटकू कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, पहुंचे 195 रुपये के पार

इंडिया पेस्टिसाइट्स के शेयर इंट्राडे के दौरान 13% से अधिक की तेजी के साथ 196.70 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 189.70 रुपये पर बंद हुए। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1953.8% बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
1900% से ज्यादा बढ़ा छोटकू कंपनी का मुनाफा, शेयरों में तूफानी तेजी, पहुंचे 195 रुपये के पार

पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इंडिया पेस्टिसाइट्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 196.70 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 189.70 रुपये पर बंद हुए। चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 29 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 263.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 119.85 रुपये है।

1953% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
चौथी तिमाही में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का मुनाफा सालाना आधार पर 1953.8 पर्सेंट बढ़ा है। पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस स्मॉलकैप कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को सिर्फ 1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का रेवेन्यू सालाना आधार पर 64.1 पर्सेंट बढ़कर 207.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 126.3 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:रॉकेट सा उड़ रहे आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयर, 3 महीने में 100% की तेजी

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 0.75 रुपये का डिविडेंड मंजूर किया है। चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा 728.7 पर्सेंट बढ़कर 31.7 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3.8 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड का इबिट्डा मार्जिन चौथी तिमाही में बढ़कर 15.3 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3 पर्सेंट था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।