ना चला इस्लाम कार्ड और ना ही कश्मीर का रोना; पाक की गुहार पर क्या बोले अयातुल्लाह खामेनेई
दोनों देशों की ओर से जारी बयान में गाजा का जिक्र हुआ और ईरान से लेकर पाकिस्तान तक ने इजरायल की तीखी निंदा की। ईरान ने एक बात के लिए पाकिस्तान की तारीफ की कि पश्चिमी दबाव के बाद भी उसने इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने की पहल नहीं की।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से छिड़े तनाव के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और नए-नए फील्ड मार्शल बने आसिम मुनीर तुर्की और ईरान के दौरे पर हैं। दोनों पहले तुर्की गए और फिर ईरान पहुंचे हैं। ईरान में दोनों ने शीर्ष नेता अयातुल्लाह खामेनेई से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत के साथ छिड़े तनाव की बात की और इस्लाम कार्ड चलते हुए कहा कि हम आभारी हैं कि भाईचारा निभाते हुए आपने हमारा साथ दिया। पाकिस्तान ने तुर्की, चीन और ईरान जैसे देशों को शुक्रिया कहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने कश्मीर का भी जिक्र किया। शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर चाहते थे कि साझा बयान में कश्मीर मसले का जिक्र किया जाए।
फिर भी ईरानी नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया। साझा बयान में अयातुल्लाह खामेनेई की ओर से इतना ही कहा गया कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान मिलकर बातचीत से सभी विवादों का हल निकालेंगे। हालांकि दोनों देशों की ओर से जारी बयान में गाजा का जिक्र हुआ और ईरान से लेकर पाकिस्तान तक ने इजरायल की तीखी निंदा की। ईरान ने एक बात के लिए पाकिस्तान की तारीफ की कि पश्चिमी दबाव के बाद भी उसने इजरायल के साथ संबंध सामान्य करने की पहल नहीं की। ईरानी लीडरशिप ने कहा कि इस तरह पाकिस्तान ने गाजा के सवाल पर एक मजबूत स्टैंड लिया है।
हालांकि पाकिस्तान की चाहत ईरानी लीडरशिप के सामने अधूरी रह गई कि कश्मीर का मसला भी बयान में आए। शहबाज शरीफ ने खामेनेई से वार्ता में भारत की तरफ से किए गए हमले का जिक्र किया। लेकिन फिर भी साझा बयान में ईरान ने कश्मीर पर कुछ नहीं कहा। एक बार खामेनेई ने कश्मीर का जिक्र अपने बयान में किया भी था, जिसका भारत ने तीखा विरोध किया था। वहीं ईरानी पीएम मसूद पजेशकियान के साथ प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान शहबाज शरीफ भारत से वार्ता की गुहार लगाते दिखे। उन्होंने कहा का पाकिस्तान हमेशा से बातचीत के पक्ष में रहा है। शरीफ ने कहा कि हम पानी, आतंकवाद और व्यापार के मसले पर बातचीत के लिए तैयार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।