Pakistan PM Shehbaz Sharif signals intent for peace talks with India said We want to resolve all disputes मुस्लिम देश पहुंच भारत से फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, बोले- हम तो सभी मुद्दों का हल चाहते हैं, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan PM Shehbaz Sharif signals intent for peace talks with India said We want to resolve all disputes

मुस्लिम देश पहुंच भारत से फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, बोले- हम तो सभी मुद्दों का हल चाहते हैं

भारत द्वारा आतंकवाद पर बार-बार चेताए जाने और हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों की सख्त कार्रवाई देखकर पाकिस्तान सहमा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कहा है कि वह शांति वार्ता के लिए तैयार हैं।

Jagriti Kumari पीटीआई, इस्लामाबादMon, 26 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम देश पहुंच भारत से फिर गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, बोले- हम तो सभी मुद्दों का हल चाहते हैं

हाल ही में भारत ने अपनी कार्रवाइयों से पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों की नींदें उड़ा दी थीं। भारत ने यह भी चेता दिया है कि आतंकवाद को लेकर भारत जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा और आने वाले दिनों में किसी भी तरह की कायराना हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक बार फिर भारत के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए हैं। शाहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा है कि कश्मीर, आतंकवाद, पानी और व्यापार जैसे सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत के साथ शांति वार्ता करने को तैयार हैं।

बता दें कि शहबाज शरीफ ने इन दिनों ईरान पहुंचे हुए हैं। यहां सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने शरीफ का सादाबाद पैलेस में शहबाज का स्वागत किया। इस दौरान पेजेशकियन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि वह शांति के लिए भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।