These of jokers wants to compete with India Asaduddin Owaisi make fun of Pakistan ये जोकरों की जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है... असदुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया पाक का मजाक, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsThese of jokers wants to compete with India Asaduddin Owaisi make fun of Pakistan

ये जोकरों की जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है... असदुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया पाक का मजाक

असदुद्दीन ओवैसी ने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की मुलाकात और तस्वीर पर करारा तंज कसा है। उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि ये जोकरों की जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
ये जोकरों की जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है... असदुद्दीन ओवैसी ने उड़ाया पाक का मजाक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह पाकिस्तान की दुनियाभर में फजीहत हो रही है, शहबाज शरीफ और उनकी सरकार डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है और अपने दोस्त देशों से वाह-वाही बटोरने में लगी है। दूसरी ओर भारत पाकिस्तान में आतंक के अड्डे तबाह करने के बाद दुनिया के मिशन पर निकल चुकी है। मकसद है- पाकिस्तान की पोल खोलना। इस बीच पाक पीएम शहबाज और उनके सेना जनरल आसिम मुनीर की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि यह भारत के खिलाफ पाक की सैन्य कार्रवाई का सबूत है। हालांकि पाक का यह दावा भी फर्जी निकला। मुनीर ने शरीफ को जो तस्वीर भेंट की, वह दरअसल 2019 में चीनी सेना की एक सैन्य ड्रिल की तस्वीर थी। इस एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नकल करने के लिए भी अकल चाहिए।

कुवैत में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की एक और फर्ज़ी कोशिश की बखिया उधेड़ दी। मामला था पाकिस्तान द्वारा चीन की पुरानी सैन्य ड्रिल की तस्वीर को भारत पर "जीत" के तौर पर पेश करने का। असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक फोटो भेंट की… ये जोकरों की जमात भारत से टक्कर लेना चाहती है!"

उन्होंने खुलासा किया कि वह तस्वीर दरअसल 2019 की चीनी सेना की एक सैन्य ड्रिल की थी, जिसे पाकिस्तान ने भारत पर कथित जीत के तौर पर दिखाया।

ओवैसी का हमला

ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "नकल करने के लिए अक़्ल चाहिए… और इनके पास वो भी नहीं है!" उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा, “पाकिस्तान जो भी कहे, उस पर नमक की एक चुटकी भी बर्बाद मत करो!”

ये भी पढ़ें:पीड़ित नहीं हमलावर है पाक, हमने कहा था कि TRF भारत में कुछ गलत कर सकता है: ओवैसी

तस्वीर की हकीकत क्या है?

तस्वीर में दिख रहे रॉकेट लॉन्चर PHL-03 हैं, जो चीन का मल्टीपल रॉकेट सिस्टम है। यह फोटो 2019 में चीनी फोटोग्राफर हुआंग हाई ने ली थी और पिछले पांच वर्षों में कई बार उपयोग हो चुकी है। वहीं भारत ने पाकिस्तान पर की गई सैन्य कार्रवाई के फोटो और वीडियो प्रमाण पहले ही सार्वजनिक कर दिए हैं।