wife give poison in watermelon and killed husband तरबूज में जहर देकर पति को मार डाला, आरोप के बाद हिरासत में पत्नी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswife give poison in watermelon and killed husband

तरबूज में जहर देकर पति को मार डाला, आरोप के बाद हिरासत में पत्नी

लखिया ने फोन कर पति मंटू यादव को बुलाया और डोभी से मंटू को खुद साथ लेकर आयी और घर के अपने कमरे में दोनों बंद हो गए। कुछ देर बाद मंटू के चिल्लाने की आवाज आने पर कमरे का दरवाजा खुलवाआ। इस दौरान मंटू ने परिजनों से कहा कि हमें बहुत बेचैनी हो रही है, यह तरबूज में कोई चीज मिलाकर हमको खिला दी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, डोभी, गयाTue, 27 May 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
तरबूज में जहर देकर पति को मार डाला, आरोप के बाद हिरासत में पत्नी

एक ओर सुहाग की रक्षा को लेकर सुहागिन महिलाएं सोमवार को वट सावित्री की पूजा की। तो दूसरी ओर शर्मसार करने वाली घटना में एक पत्नी द्धारा पति को जहर खिलाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मामला गया जी जिले के डोभी थाना के केशापी गांव की है। जहां 22 वर्षीय पत्नी लखिया देवी ने अपने पति 25 वर्षीय मंटू यादव को तरबूज में जहर देकर खिला दिया। जिससे अस्पताल ले जाने के क्रम में मंटू की मौत हो गई। घटना के आलोक में मृतक मंटू के भौजाई पूजा देवी ने बताई की मंटू की शादी 2022 में झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव के खेमन यादव के पुत्री लखिया देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद से लखिया अधिकांश समय अपने मायके में रहती थी।एक माह पूर्व ही वह अपने पति के पास आई थी।

घटना के दो दिन पूर्व मंटू और लखिया दोनों पति-पत्नी में आपसी झगड़ा हुआ था। उसके बाद मंटू झगड़े की रात ट्रक पर खलासी का कार्य करने चला गया। सोमवार को लखिया ने फोन कर पति मंटू यादव को बुलाया और डोभी से मंटू को खुद साथ लेकर आयी और घर के अपने कमरे में दोनों बंद हो गए। कुछ देर बाद मंटू के चिल्लाने की आवाज आने पर कमरे का दरवाजा खुलवाआ। इस दौरान मंटू ने परिजनों से कहा कि हमें बहुत बेचैनी हो रही है, यह तरबूज में कोई चीज मिलाकर हमको खिला दी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 14 जिलों में ठनका और आंधी की चेतावनी, कहां होगी बारिश; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:बिहार में 9 साल की बच्ची से रेप के बाद गला रेता, आरोपी को मारने की कोशिश

जिसके बाद इसकी सूचना लखिया के मायके को दिया गया। सूचना पर पहुंचे मंटू के ससुर-सास और साले ने उसे ऑटो से डोभी पीएचसी ले गए। जहां पर चिकित्सक ने मंटू को मृत घोषित कर दिया। बाद में घटना की सूचना डोभी थाना को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मृतक की पत्नी व उसके सास और ससुर को हिरासत में लेकर थाना लाया।

डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है। फिलहाल हिरासत में लिए पत्नी से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में थाने से भागा नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी, रस्सी थामे रह गई पुलिस