Motherson Sumi Wiring India share surges today company to proposed bonus issues एक बार फिर फ्री शेयर देने जा रही यह कंपनी, ₹60 से कम का है शेयर, टाटा समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Motherson Sumi Wiring India share surges today company to proposed bonus issues

एक बार फिर फ्री शेयर देने जा रही यह कंपनी, ₹60 से कम का है शेयर, टाटा समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक

ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स निर्माता मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयरों में मंगलवार, 27 मई को शुरुआती कारोबार में 1.3% चढ़ गए। यह शेयर 59.76 रुपये के तीन महीने के हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
एक बार फिर फ्री शेयर देने जा रही यह कंपनी, ₹60 से कम का है शेयर, टाटा समेत ये दिग्गज हैं इसके ग्राहक

Motherson Sumi Wiring India Ltd Share: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। प्रमुख ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स निर्माता मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयरों में मंगलवार, 27 मई को शुरुआती कारोबार में 1.3% चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 59.76 रुपये के तीन महीने के हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस शेयर को लेकर एक खबर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि वह अपने निवेशकों के लिए बोनस जारी करने पर विचार करेगी।

क्या है डिटेल

सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने घोषणा की कि उसका बोर्ड बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश पर विचार करने के लिए 29 मई, 2025 को बैठक करेगा। कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक गुरुवार, 29 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।" अगर मंजूरी मिल जाती है, तो यह पिछले 2.5 सालों में कंपनी द्वारा दूसरा बोनस इश्यू होगा। ट्रेंडलाइन के नवीनतम डेटा के अनुसार, नवंबर 2022 में कंपनी ने 2:5 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें:डिफेंस शेयर को खरीदने की लूट, 12% चढ़ गया शेयर, ₹155 पर आया भाव, कल है बड़ा दिन
ये भी पढ़ें:5150 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई नहीं कर पाई कंपनी! टेंडर कैंसिल, शेयर क्रैश

मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी ने मार्च तिमाही में कम शुद्ध लाभ दर्ज किया क्योंकि उच्च लागत ने इसके मार्जिन पर भार डाला। खासकर तांबे की कीमतों में तेज वृद्धि के कारण, जिसने लाभप्रदता को प्रभावित किया। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया (जो मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स सहित कार निर्माताओं को वायरिंग हार्नेस समाधान की सप्लाई करती है) ने पिछले साल की समान तिमाही में ₹191 करोड़ से कम होकर ₹165 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।