JAC 10th result 2025 Check: झारखंड 10वीं रिजल्ट जल्दी से रोल नंबर से करें चेक
jac 10th result 2025 roll number check: जैक बोर्ड झारखंड 10वीं का रिजल्ट यहां चेक करें । परीक्षार्थी jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है्।

JAC Jharkhand Board 10th Result Live Updates , jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक का रिजल्ट आज स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने जैक सभागार में जारी कर दिया है। 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। यहां चेक करें JAC 10th result 2025 link check 10वीं मैट्रिक कक्षा के परीक्षार्थी jac.jharkhand.gov.in व jacresults.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। इस साल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जैक 10वीं में इस बार 431488 बच्चे थे, जिसमें से 395755 पास हुए और 221040 को फर्स्ट डिविजन मिली। अच्छा रिजल्ट देने वाले कोडरमा - 98.1%, पाकुड़ - 96.83 %, जामताड़ा - 96.33%, लातेहार - 96.23 % येटॉप जिले हैं। रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर उपलब्ध होगा। परीक्षार्थी उपरोक्त जैक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान के ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से आठ मार्च तक हुआ था। मैट्रिक में 4,33,840 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मैट्रिक परीक्षा जारी होने के बाद इसी महीने के अंत तक या फिर अगले महीने के पहले सप्ताह में इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
2024 में 19 अप्रैल को मैट्रिक का परिणाम जारी किया गया था, जबकि इंटरमीडिएट के संकायों का 30 अप्रैल को रिजल्ट जारी किए गए थे। इसमें पिछले साल पूर्वी सिंहभूम में छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अधिक (94.07 प्रतिशत) था, इसके साथ अपना जिला झारखंड में टॉप पर था।