First COVID Death in Chandigarh UP Man Working in Ludhiana Succumbs to Virus कोरोना से चंडीगढ़ में पहली मौत, यूपी का युवक लुधियाना में करता था मजदूरी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsFirst COVID Death in Chandigarh UP Man Working in Ludhiana Succumbs to Virus

कोरोना से चंडीगढ़ में पहली मौत, यूपी का युवक लुधियाना में करता था मजदूरी

कोरोना की रफ्तार एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखा रही है। चंडीगढ़ में कोरोना से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाला यूपी के फिरोजपुर का रहने वाला था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना से चंडीगढ़ में पहली मौत, यूपी का युवक लुधियाना में करता था मजदूरी

देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार के बीच चंडीगढ़ से पहली मौत की खबर आई है। यहां अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज की मौत हुई है। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप है। अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, यूपी के फिरोजपुर में रहने वाला 40 वर्षीय युवक लुधियाना में काम करता था। हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते उसे चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था।

युवक को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड संक्रमण के चलते भर्ती किया गया था। यह मरीज लुधियाना से कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद जीएमसीएच रेफर हुआ था। उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया था, जहां आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो वेंटिलेटर भी लगाए गए थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरीज में कोविड का नया जेएन 1 वेरिएंट था या नहीं।

मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाने में जुटा स्वास्थ्य महकमा

मृतक की पहचान 40 वर्ष के राजकुमार के रूप में हुई है। उसे चार दिन पहले अस्पताल में लाया गया था और फिर मंगलवार को उसका कोरोना का टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव पाया गया। मौत से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और मरीज के संपर्क में आए लोगों की जांच और निगरानी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल पंजाब में कोरोना के 3 सक्रिय मामले हैं।

मोहाली में भी हाल ही में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली थी। वह हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली थी। हालांकि तब पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर डॉ बलबीर सिंह ने कहा था कि पंजाब में कोरोना का कोई मरीज नहीं है। पहली मौत के बाद पीजीआई और जीएमसीएच-32 जैसे संस्थान कोविड सैंपलिंग और आइसोलेशन व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं। टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और संभावित लहर से निपटने के लिए वार्ड, दवाइयां और ऑक्सीजन स्टॉक की समीक्षा लगातार की जा रही है।

सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने कहा कि अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।