इतने धोखेबाज कैसे हो गए, BJP के सुपर प्रवक्ता; शशि थरूर पर भड़के कांग्रेस नेता
शशि थरूर का मोदी सरकार की तारीफ करना कांग्रेस को नहीं पच रहा है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट करके शशि थरूर को धोखेबाज बता दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जिस पार्टी ने आपको इतना सब कुछ दिया है, उसके प्रति इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर सरकार की ओर से भेजे गए एक डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं, जो कई देशों के दौरे पर है। इस दौरान डेलिगेशन अलग-अलग देशों में बता रहा है कि कैसे पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और फिर भारत ने उसके जवाब में आतंकियों के ठिकानों को टारगेट किया। शशि थरूर से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक विपक्षी दलों के सांसद भी पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं। हालांकि शशि थरूर का मोदी सरकार की तारीफ करना कांग्रेस को नहीं पच रहा है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट करके शशि थरूर को धोखेबाज बता दिया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जिस पार्टी ने आपको इतना सब कुछ दिया है, उसके प्रति इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं।
उदित राज ने एक्स पर लिखा, 'प्रिय शशि थरूर। मैं तो पीएम मोदी से कहूंगा कि आपको भाजपा का सुपर प्रवक्ता घोषित किया जाए। इसके अलावा भारत लौटने से पहले ही विदेश मंत्री बना दिया जाए। आखिर आप कैसे कांग्रेस के सुनहरे इतिहास को यह कहते हुए नजरअंदाज कर सकते हैं कि पीएम मोदी के दौर से पहले भारत ने कभी एलओसी या इंटरनेशनल बॉर्डर को पार नहीं किया। 1965 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई तरफ से एंट्री कर ली थी। लाहौर सेक्टर में जब भारत की सेना घुसी तो पाकिस्तान हैरान रह गया था। फिर 1971 में तो पाकिस्तान के दो टुकड़े ही हो गए। यही नहीं यूपीए सरकार में कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं। बस उसका ढिंढोरा नहीं पीटा गया। राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास नहीं हुआ।'
आप इतने धोखेबाज कैसे हो सकते हैं? निष्ठा पर सवाल
इसके आगे शशि थरूर पर पार्टी से गद्दारी तक का आरोप उदित राज ने लगा दिया। उदित ने एक्स पर लिखा, 'आपको जिस पार्टी ने इतना कुछ दिया है, उसके प्रति इतने धोखेबाज कैसे आप कैसे हो सकते हैं?' उदित राज ने शशि थरूर के ही एक वीडियो को शेयर करते हुए यह टिप्पणी की। उस वीडियो में सुना जा सकता है कि कैसे शशि थरूर पनामा में पाकिस्तान की हरकत की बात करते हैं। फिर बताते हैं कि भारत ने कैसे करारा जवाब दिया।
क्या कहा था शशि थरूर ने, जिस पर भड़के हैं कांग्रेस लीडर
शशि थरूर ने कहा,'बीते कुछ सालों में यह बदलाव हुआ है कि अब आतंकियों को भी पता है कि उन्होंने कुछ किया तो कीमत चुकानी होगी। पहली बार भारत ने 2015 में उरी आतंकी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और एलओसी पार की थी। यह हमले पहले नहीं किया था। यहां तक कि कारगिल के दौरान भी हमने एलओसी पार नहीं की थी। इसके बाद फिर पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी हमने ऐसा ही किया। इस बार हमने न सिर्फ एलओसी पार की बल्कि इंटरनेशनल बॉर्डर भी क्रॉस किया। हमने पाकिस्तान के पंजाब में कई आतंकी ठिकाने तबाह किए। आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर और मुख्यालय तक पर हमले किए।'