चैन की नींद सोने में मदद करेंगे यह खास ईयरबड्स, खर्राटों का पता लगाएगा चार्जिंग केस
Anker Soundcore Sleep A30: अगर आप भी नींद न आने की समस्या से परेशान हैं और चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो एंकर के खास ईयरबड्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। एंकर ने हाल ही में साउंडकोर स्लीप A30 ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जिसे खासतौर से सोने के लिए बनाया गया है।
Anker Soundcore Sleep A30: अगर आप भी नींद न आने की समस्या से परेशान हैं और चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो एंकर के खास ईयरबड्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। एंकर ने हाल ही में साउंडकोर स्लीप A30 ईयरबड्स को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है, जिसे खासतौर से सोने के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि वे 40% वयस्कों को टारगेट कर रहे हैं जिन्हें शोर के कारण सोने में परेशानी होती है। ईयरबड में हर बड में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ डुअल नॉइज सेंसर लगे हैं, जो तीन तरीकों से काम करते हैं: एडाप्टिव, एक्टिव या ऑफ। इसका चार्जिंग केस खर्राटों का पता लगा सकता है और इसे छिपाने के लिए खुद ऑडियो बदल सकता

फुल चार्ज में 45 घंटे की बैटरी लाइफ
हर ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक चलता है। चार्जिंग केस के साथ, इसमें कुल 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें छोटे लेकिन शक्तिशाली ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है और यह फोम टिप्स के साथ आते हैं जो ANC बंद होने पर भी शोर को रोकते हैं।

इसे रात में पहनकर सो सकते हैं
कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर इसे पहनकर करवट लेकर सो सकें। एंकर ने इसमें सॉफ्ट मटेरियल का उपयोग करके 3D एर्गोनोमिक फिट शेप दिया है, ताकि जब यूजर पूरी रात एक तरफ करवट लेकर सोए तो कानों में चोट न पहुंचे।
स्लीप A30 में एंकर का AI ब्रेनवेव ऑडियो सिस्टम लगा है, जो आपको जल्दी सो जाने में मदद करता है। यह आपके कमरे की आवाजों के हिसाब से ढल जाता है और उसके अनुसार एडजस्ट हो जाता है। एंकर का कहना है कि ज्यादातर स्लीप ईयरबड्स इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वे कंफर्ट और शोर को अच्छी तरह से रोकने के बीच संतुलन नहीं बना पाते। A30 अपने कॉम्पैक्ट साइज और खास आकार के साथ इस समस्या को ठीक करने की कोशिश करता है।
इतनी है कीमत
ईयरबड्स 16 जून को किकस्टार्टर पर लॉन्च होंगे। शुरुआती खरीदारओं को $229 (करीब 19,500 रुपये) की रेगुलर कीमत के बजाय $139 (करीब 11,900 रुपये) का भुगतान करना होगा। आप $278 (करीब 23,700 रुपये) से शुरू होने वाले दो-पैक भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे $180 (करीब 15,300 रुपये) तक की बचत होगी।
किकस्टार्टर खरीदारों के लिए शिपिंग जुलाई में शुरू होगी। खरीदारों को साउंडकोर डॉट कॉम पर निःशुल्क साउंडकोर केयर सर्विस और भविष्य की खरीदारी पर 20% की छूट मिलेगी। हालांकि, साउंडकोर केयर कुछ यूरोपीय देशों में उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।