Who is fouzia tarannum ias BJP MLC Pakistani comment Karnataka kalaburgi कौन हैं IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम, जिनपर पाकिस्तानी वाला कमेंट कर फंसे भाजपा MLC, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWho is fouzia tarannum ias BJP MLC Pakistani comment Karnataka kalaburgi

कौन हैं IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम, जिनपर पाकिस्तानी वाला कमेंट कर फंसे भाजपा MLC

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी एन रविकुमार के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम, जिनपर पाकिस्तानी वाला कमेंट कर फंसे भाजपा MLC

कलबुर्गी की उपायुक्त फौजिया तरन्नुम के खिलाफ कथित 'पाकिस्तानी' टिप्पणी करने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (MLC) एन रविकुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि एमएलसी ने 24 मई को भाजपा के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कथित टिप्पणी की थी। बाद में रविकुमार ने अफसोस जताते हुए अपना बयान वापस लिया और कहा कि जुबान फिसल गई।

पीटीआई भाषा के अनुसार, रविकुमार ने आईएएस अधिकारी पर कांग्रेस पार्टी के आदेश पर काम करने का आरोप लगाया था और कथित तौर पर कहा था, 'ऐसा लगता है कि वह पाकिस्तान से आई हैं।' पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा एमएलसी के खिलाफ स्टेशन बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

रविकुमार 24 मई को भाजपा के कलबुर्गी चलो अभियान में रैली को संबोधित कर रहे थे।

कौन हैं फौजिया तरन्नुम

फौजिया तरन्नुम साल 2015 बैच की IAS अधिकारी हैं। वहीं, कर्नाटक के कलबुर्गी जिला में उपायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर रहीं हैं। जनवरी 2025 में ही राष्ट्रपति ने उन्हें बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेस अवॉर्ड से नवाजा था। यह पुरस्कार उन्हें 2024 लोकसभा चुनाव के प्रबंधन में मिला था।

खास बात है कि साल 2011 में उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा यानी IRS का चयन किया था। वह IAS में शामिल होना चाहती थीं और यह लक्ष्य 2014 में पूरा किया।

IAS ऑफिसर एसोसिएशन भड़का

घटना की निंदा करते हुए ‘आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन’ ने कुमार से उनकी 'गैर-जिम्मेदार और अस्वीकार्य टिप्पणियों' के लिए 'बिना शर्त माफी' मांगने की मांग की है।

इसने एक बयान में कहा, 'फौजिया तरन्नुम एक बेदाग एवं ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं जिनका ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ सराहनीय है और वह जनसेवा तथा राज्य के प्रति गहन समर्पण की भावना रखती हैं। रवि कुमार द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी निराधार, अनुचित और पूरी तरह से तर्कहीन है। इस तरह के भड़काऊ और झूठे बयान न केवल प्रतिबद्ध लोकसेवकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि गंभीर मानसिक आघात भी देते हैं तथा यह कर्तव्य के दौरान उत्पीड़न के समान है।'

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।