केकेआर की टीम में सलेक्शन कराने के नाम पर 5.50 लाख रुपये की ठगी, कोलकाता भेज कराया फर्जी ट्रायल
Amroha News - केकेआर की टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन कराने का झांसा देकर संभल के मोहम्मद सुहैल से 5.50 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सुहैल को फर्जी ट्रायल भी कराया। जब सुहैल को धोखाधड़ी का...

केकेआर की टीम में बतौर नेट बॉलर सलेक्शन कराने का झांसा देकर संभल के खिलाड़ी से 5.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं विश्वास जीतने के लिए आरोपी ने कोलकाता भेजकर फर्जी ट्रायल भी करा दिया। पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत पर मामले में डिडौली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला भारतल नखासा में शहादत अली का परिवार रहता है। उनका बेटा मोहम्मद सुहैल क्रिकेट का शौकीन है और अच्छी गेंदबाजी भी करता है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर के रहने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन से सुहैल की अच्छी जान-पहचान थी।
आरोप है कि मुलाकात के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सुहैल को झांसा दिया। कहा कि तुम अच्छा क्रिकेट खेलते हो, मेरी कई नामी खिलाड़ियों में अच्छी पकड़ है और तुम्हारा सलेक्शन केकेआर की टीम में नेट बॉलर के रूप में करा दूंगा। लेकिन इसके बदले में 5.50 लाख रुपये खर्च करने की बात कही। पहले तो सुहैल ने एक साथ इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई लेकिन बाद में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टुकड़ों में रकम देने की बात कहकर सुहैल को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद सुहैल ने अलग-अलग तारीख में बैंक से ऑनलाइन लोन लेकर पैसे मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अजहरुद्दीन ने सुहैल को कोलकाता भेजकर वहां उसका ट्रायल भी करा दिया, बाद में सुहैल को पता चला कि उसने जो ट्रायल दिया है वो केकेआर की टीम के लिए नहीं था बल्कि ट्रायल वहां की एक लोकल टूर्नामेंट के लिए हुआ था। ठगी का एहसास होने पर सुहैल ने जब आरोपी मोहम्मद अजहरुद्दीन पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो शुरुआत में वह आनाकानी करता रहा और बाद में उसने पैसे लौटने से साफ मना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। छानबीन में सामने आया है कि आरोपी ने दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी इसी तरीके से ठगी की है, पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।