bulldozer action on 60 houses of history sheeters in rajkot gujarat गुजरात में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ दिए गए 60 से ज्यादा घर; क्या थी वजह, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़bulldozer action on 60 houses of history sheeters in rajkot gujarat

गुजरात में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ दिए गए 60 से ज्यादा घर; क्या थी वजह

गुजरात के राजकोट में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन ने यहां 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी जमीन खाली करवाई है। प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी संपत्तियां हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से संबंधित हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ दिए गए 60 से ज्यादा घर; क्या थी वजह

गुजरात में प्रशासन का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। प्रशासन ने बीते दिनों अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा बुलडोजर ऐक्शन चलाया था। इस कार्रवाई में करीब 8500 घरों को जमींदोज कर दिया गया था। अब गुजरात के राजकोट जिला प्रशासन भी बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। अब राजकोट प्रशासन ने 38 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के 60 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर कार्रवाई कर तोड दिया है। प्रशासन ने इसकी वजह भी बताई है।

राजकोट में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कुल साढ़े 6 करोड़ रुपए की कीमत की सरकारी जमीन कब्जामुक्त करवाई गई है। डीसीपी जोन-II जगदीश बंगरवा ने बताया कि बुलडोजर कार्रवाई करके अब तक कुल 2,610 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में अवैध अतिक्रमण और कब्जा करके बनाई गई इमारतों को ढहाने के लिए चल रहे अभियान का यह एक हिस्सा है। उन्होंने सरकारी जमीन पर बने घरों और संपत्तियों पर लगातार ऐक्शन लेने की बात दोहराई है।

इस मामले पर बात करते हुए गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी जमीनों और अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। संघवी ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस का मानना है कि अगर कोई राज्य में सरकारी जमीन पर कब्जा करता है या अपराध में शामिल रहता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने कहा कि राजकोट उन सभी जगहों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी, जहां पर अवैध रूप से कब्जा करके सरकारी जमीन पर संपत्तियां बनाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।