Murder of Groom s Friend at Wedding in Khajuri Karauta Police Pursue Shooter शूटर की गिरफ्तारी के लिए एसओजी ने कई जगहों पर दी दबिश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMurder of Groom s Friend at Wedding in Khajuri Karauta Police Pursue Shooter

शूटर की गिरफ्तारी के लिए एसओजी ने कई जगहों पर दी दबिश

Deoria News - खजुरी करौता गांव में एक शादी में दूल्हे के दोस्त तेज बहादुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में शूटर की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन शाम तक शूटर पकड़ा नहीं गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 28 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
शूटर की गिरफ्तारी के लिए एसओजी ने कई जगहों पर दी दबिश

खुखुंदू(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में बारात में आए दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस शूटर की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर मंगलवार को भी दबिश दी, हालांकि शाम तक शूटर को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। पुलिस शूटर को गिरफ्तार करने के बाद घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रही है। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के ग्राम रामपुर निवासी दीपक गिरि के बेटे मनीष की बारात खजुरी करौता में अनिल गिरि के घर गुरुवार शाम को आई थी। बारात में मनीष के मित्र व गांव के निवासी प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव (32) भी आए थे।

द्वारपूजा के बाद रात करीब 11 बजे राजन दूल्हे के पिता के साथ भोजन कर रहे थे। इस बीच नकाबपोश युवक आया और राजन के सिर पर असलहा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं। शूटर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही शूटर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि टीमें लगी हैं। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।