जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से 500 घरों में पानी का संकट
Deoria News - देवरिया में जलकल के पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण 500 घरों में पानी की भारी कमी हो गई है। रामगुलाम टोला और अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति पिछले कई दिनों से बाधित है। लोग पानी के लिए परेशान हैं और घरेलू...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के विभिन्न मोहल्लों में जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से 500 घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया है। लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। जिन घरों में हैण्डपम्प व मोटर नही है, उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई है, उनको घरेलू कार्यों के लिए पानी खरीदकर या आसपास से लाना पड़ रहा है। रामगुलाम टोला में पिछले 22 दिनों से एवं भुजौली कालोनी, खरजरवां व देवरिया- गोरखपुर रोड पर रामलीला मैदान रोड से चीनी मिल ग्राउंड तक पिछले चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है। इन जगहों पर क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए मंगलवार को जलकल कर्मी लगे हुए थे, लेकिन शाम तक आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी।
शहर के परशुराम चौक पर जल निगम द्वारा पाइप डालते समय चार दिन पूर्व चीनी मिल ग्राउंड के पास जलकल का मेन पाइप क्षतिग्रस्त हो गया और पानी सड़क किनारे बहकर नाली में जाने लगा। जिससे जलकल द्वारा आपूर्ति बाधित कर दी गई, आपूर्ति बाधित होने से 150 घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया, लोग पानी के लिए परेशान हो गए। सोमवार को क्षतिग्रस्त ठीक करने के लिए टीमें लगीं थीं, लेकिन देर शाम तक सफलता नही मिल पाई। जिसके कारण मंगलवार को भी कर्मी क्षतिग्रस्त ठीक करते में जुटे थे। वहीं पांच दिन पूर्व भुजौली चौराहे पर गैस पाइप डालने के दौरान गैस पाइप, जलकल के पाइप को क्षतिग्रस्त कर अंदर घुस गई। जिससे इंद्रानगर, भुजौली कालोनी व देवरिया खास में करीब 300 घरों की जलापूर्ति बाधित हो गई। सोमवार को जलकल कर्मियों ने किसी तरह से आधा क्षतिग्रस्त ठीक कर करीब 150 घरों की जलापूर्ति शुरू कराई। वहीं अभी भी करीब 150 घरों की जलापूर्ति बाधित है। वहीं रामगुलाम टोला सौरभ एजेंसी वाली गली में भी गैस पाइप डालते समय 22 दिन पूर्व जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे मंगलवार को जलकल कर्मी ठीक करने में जुटे रहे। इस पाइप के क्षतिग्रस्त होने से करीब 150 घरों की जलापूर्ति प्रभावित है। खरजरवां में भी पिछले तीन दिनों से जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त होने से करीब 50 घरों में पानी नही जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।