Emergency Ambulance Delays in Deoria Due to EMT and Pilot Shortage कर्मियों की कमी से समय से नहीं पहुंच रही एंबुलेंस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsEmergency Ambulance Delays in Deoria Due to EMT and Pilot Shortage

कर्मियों की कमी से समय से नहीं पहुंच रही एंबुलेंस

Deoria News - देवरिया में 108 और 102 नंबर एंबुलेंस समय पर नहीं पहुँच रही हैं, जिससे घायलों और बीमारों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है। एंबुलेंस संचालन के लिए 292 ईएमटी और पायलट की आवश्यकता है, लेकिन केवल 255 उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 28 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
कर्मियों की कमी से समय से नहीं पहुंच रही एंबुलेंस

देवरिया, निज संवाददाता। ईएमटी और पायलटों की कमी से 108 व 102 नंबर एंबुलेस समय से नहीं पहुंच रही हैं। समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने से घायलों और बीमारों की जान बचानी मुश्किल हो रही है। जबकि एंबुलेस संचालन कंपनी फोन करने पर सात मिनट में एंबुलेंस के घटना पर पहुंचने का दावा करती है। बीमार और घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने को जिले में 108 नंबर के 35 और 102 नंबर के 38 एंबुलेंस संचालित किये जाते हैं। इसका संचालन लखनऊ की ग्रीन हेल्थ ईएमआरआई कंपनी द्वारा किया जाता है। 24 घंटे फोन करने पर मरीजों, घायलों को नजदीक के अस्पताल पर पहुंचाने 108 नंबर एंबुलेंस चलाया जाता है, जबकि प्रसूता, गर्भवती व बीमार बच्चों की जांच, इलाज व प्रसव के बाद घर पहुंचाने को 102 नंबर एंबुलेंस का संचालित किया जाता है।

जिले के प्रत्येक विकास खण्ड के एक सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यह एंबुलेंस तैनात किये गये हैं, जिससे फोन करने पर तत्काल घायल व बीमार व्यक्तियों का अस्पताल पहुंचाया जा सके। 24 घंटे एबुलेंस संचालन को प्रत्येक एंबुलेंस पर दो ईएमटी व दो पायलट तैनात होने चाहिए। उनकी 12-12 घंटे की ड्यूटी लगायी जाती है। एंबुलेंस की संख्या के अनुसार 292 ईएमटी, पायलट जिले में होने चाहिए। लेकिन वर्तमान समय में 255 ईएमटी और पायलट ही तैनात हैं। इससे फोन करने पर एंबुलेंस समय से घटना स्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि आये दिन सड़क हादसे में लोग घायल हो रहे हैं और समय से अस्पताल नहीं पहुंचने से उनकी जान बचानी मुश्किल हो रही है। दो दिन पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल को समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने से जान चली गयी। सोमवार को भी बरियारपुर थाना क्षेत्र के बेलवनिया के पास एक इण्टर कालेज के पास हादसे में एक युवक घायल होकर तड़पता रहा, समय से एंबुलेंस नहीं आने से उसकी जान नहीं बचायी जा सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।