Ayush doctor recruitment sarkari naukri shs bihar gov 2619 posts apply now check details here बिहार में निकली एक और बंपर भर्ती, इस बार 2619 वैकेंसी, आवेदन आज से, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Ayush doctor recruitment sarkari naukri shs bihar gov 2619 posts apply now check details here

बिहार में निकली एक और बंपर भर्ती, इस बार 2619 वैकेंसी, आवेदन आज से

Ayush Doctor Recruitment : स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने आयुष डॉक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी डॉक्टर बनना चाहते है तो आपके पास नौकरी पाने का गोल्डन चांस है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 May 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में निकली एक और बंपर भर्ती, इस बार 2619 वैकेंसी, आवेदन आज से

Ayush Doctor Recruitment : स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने आयुष डॉक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी डॉक्टर बनना चाहते है तो आपके पास नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी SHS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2619 पदों पर आयुष डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 15 जून 2025 को शाम 6 बजे तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।

Ayush Doctor Recruitment 2025: इन पदों पर होगी भर्ती

आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक)- 1411 पद

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।

आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक)- 706 पद

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एच.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ होमियोपैथी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो केन्द्रीय होमियोपैथिक परिषद्, नई दिल्ली के अनुसूची में सम्मिलित हो।

आयुष चिकित्सक (यूनानी)- 502 पद

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.यू.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्साकेन्द्रीय परिषद्, नई दिल्ली के (3) अनुसूची में सम्मिलित हो।

आयु सीमा- दिनांक 01.08.2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

अधिकत्म आयु सीमा-

अनारक्षित वर्ग / EWS (पुरुष)- 37 वर्ष

पिछड़ा वर्ग /अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष

अनारक्षित वर्ग /EWS (महिला)- 40 वर्ष

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) - 42 वर्ष

(दिव्यांगजनों) को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।

आवेदन शुल्क- जनरल/ईडब्ल्यूएस/बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।

नोट- स्वास्थ्य विभाग से रोस्टर अनुमोदन तथा आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की रिक्ति की संख्या घट या बढ़ सकती है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या इसका कारण बताए, विज्ञापन को रद्द करने / परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखा गया है।

ये भी पढ़ें:Live: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट आज होगा जारी, यहां मिलेगी मार्कशीट