झामुमो नेता को दी श्रद्धांजलि
देवरी थाना मोड़ के पास सोमवार को इंडिया गठबंधन दलों ने झामुमो नेता शोभा यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। इस सभा की अध्यक्षता मोजाहिद अंसारी ने की। सभा में कई राजनीतिक नेता उपस्थित थे जिन्होंने...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना मोड़ के पास सोमवार को इंडिया गठबंधन दलों के सदस्यों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर झामुमो नेता शोभा यादव के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी ने की। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल सिंह, उस्मान अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, धोकल दास, भाकपा माले के मुस्तकीम अंसारी, झामुमो के रघु मरांडी, पौलुष हांसदा, व्यास राय, रामकिशुन हाजरा, मनीष चौधरी, सुरेश यादव, अर्जुन सोरेन, टुकलाल हाजरा, दासो महतो आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।