अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल
गिरिडीह में मोंगिया स्टील लिमिटेड में झारखण्ड फायर सेफ्टी के सहयोग से आपातकालीन अग्नि सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें अग्नि सुरक्षा अधिकारियों ने कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। मोंगिया स्टील लिमिटेड में झारखण्ड फायर सेफ्टी (फायर स्टेशन) गिरिडीह के सहयोग से आपातकालीन अग्नि सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें मोंगिया स्टील के जूनियर एवं सीनियर पदाधिकारी शामिल हुए। मॉक ड्रिल के आयोजन में मुख्य रुप से अग्नि सुरक्षा से संबंधित ऑफिसर रवि रंजन सिंह एवं रंजीत पांडे ने अपने अनुभव का बहुमूल्य योगदान दिया। उन्होंने कार्यरत पदाधिकारियों को आपातकालीन स्थिति में फायर सेलेंडर का प्रयोग किस प्रकार किया जाए, इसकी जानकारी प्रायोगकि प्रदर्शन करके बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जानकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से पदाधिकारियों को होना अनिवार्य है, ताकि आपातकालीन स्थिति में बिना डरे आग पर बेहतर तरीके से काबू पाया जा सके।
मॉक ड्रिल के इस प्रायोगिक प्रदर्शन की सराहना मोंगिया स्टील के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने की। उन्होंने इसे एक उत्कृष्ट कार्य बताया। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए उस यूनिट में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को सुरक्षा के प्रति सजग होना जरुरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।