भोर से ही खुलेंगे कपाट, गूंजेंगे बजरंगबली के जयकारे
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। नौतपा के बीच तीसरे बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों अटूट विश्वास, आस्था

लखनऊ, संवाददाता। नौतपा के बीच तीसरे बड़े मंगलवार को हनुमान मंदिरों अटूट विश्वास, आस्था के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भोर में चार बजे से ही प्रमुख हनुमान मंदिरों में भक्त बजरंगबली के दर्शन और वंदनवार करने जुटने लगेंगे। श्रद्धालुओं को सुलभ और सुगम दर्शन के लिए सभी मंदिरों में गर्मी से बचाव के विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। कहीं कूलर पंखे तो कहीं श्रद्धालुओं के लिए फर्श पर मैट, तंबू कनात लगाए गए हैं। साथ ही सैकड़ों जगह लगने वाले विशाल भंडारों में हनुमान जी की पूजन-अर्चना, आराधना के बीच ठंडा पानी, आइसक्रीम, कुल्फी, पना, शरबत आदि की भी व्यवस्था की गई है।
हनुमान सेतु और अलीगंज मंदिर में भर से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए सेवादार लगाए गए हैं। वहीं, मंदिरों मे फर्श पर मैट, सड़क पर तंबू, कनात लगाकर धूप से बचाव की तैयारी है। किसी को असुविधा न हो इसके लिए महिला, पुरुष भक्तों की अलग-अलग लाइन रहेगी। हजरतगंज राणा प्रताप मार्ग स्थित श्री हनुमंत धाम में सुबह से भक्तों के लिए भजन बजेंगे। प्रसाद वितरण होगा। हजरतगंज दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भीड़ से निपटने और सुगम दर्शन और सड़क पर जाम न लगने के लिए पुलिस मुस्तैद रहेगी। भक्त बजरंगबली को सिंदूर, लाल चोला, गुड़धनिया, जनेऊ, खड़ाऊ, चांदी की माला, गदा, लड्डू और मेवा-मिष्ठान आदि अर्पित करेंगे। कई जगह सिंदूर लेपन भी किया जाएगा। मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कर बजरंगबली से आशीर्वाद मांगेंगे। विश्व कल्याण की कामना होगी। अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में मंदिर समिति की ओर से सुबह बाल भोग, दोपहर में मुख्य भंडारा व शर्बत भंडारा लगेगा। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव व रिटायर आईपीएस राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पर्यटन विभाग व ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से एआई कैमरों से मंदिर आने वाले भक्तों की गणना की जा रही है। इससे आने वाले बड़े मंगल पर भक्तों की संख्या के अनुसार उनकी सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाया जा सकेगा। हनुमान सेतु के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे तक भक्तों की सुविधा के लिए दर्शन पूजन होगा। ऐसे ही अमीनाबाद हनुमान जी मंदिर, छांछी कुंआ मंदिर, पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर चिनहट बाजार, कोतवाली के बगल में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर (महाबीरन), टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड स्थित गुलाचीन मंदिर समेत सभी मंदिरों में तैयारी है। तीसरे मंगल पर सैकड़ों जगह भंडारा लगाकर प्रसाद वितरण होगा। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की ओर से बलरामपुर अस्पताल के सामने विशाल भंडारा, परिवर्तन चौक, राजेंद्र नगर श्री महाकाल मंदिर, आलमबाग, चौक, अलीगंज, इंदिरा नगर, तेलीबाग समेत ग्रामीण इलाकों के तमाम मंदिरों व आयोजन स्थल पर भंडारे लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।