Bihar CPI ML Protests Against Corruption in MNREGA and Other Local Issues तीन तक मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन: राजकुमार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBihar CPI ML Protests Against Corruption in MNREGA and Other Local Issues

तीन तक मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन: राजकुमार

भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय में जन सवालों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने मनरेगा में भ्रष्टाचार, वृद्धा पेंशन में देरी और दलित महिलाओं के अधिकारों की हनन की समस्याओं पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 27 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
तीन तक मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन: राजकुमार

गावां, प्रतिनिधि। भाकपा माले के द्वारा सोमवार को प्रखंड कार्यालय में विभिन्न जन सवालों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद थे। ज्ञापन में तमाम मनरेगा योजनाओं की विलंब से स्वीकृति देने, जेई, ऐई व बीपीओ समेत सम्बंधित अधिकारी के द्वारा स्वीकृति के नाम पर मुद्रामोचन बन्द करने, मुखिया एवं पंचायत समिति, विधायक व सांसद मद की राशि का ग्राम सभा के द्वारा पारित योजनाओं में खर्च करने, अमतरो प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण करने, कैम्प लगाकर दाखिल खारिज व रशीद काटने, गावां में सरकारी, गैर मजरुआ जमीन की मापी कर के कैम्प लगाकर बस स्टैंड से मध्य विद्यालय समेत अन्य जमीनों की मापी करवाकर मुक्त करने, गावां, पिहरा, माल्डा एवं पसनौर में नाली का निर्माण करवाने, जल नल योजनाओं में की गई गड़बड़ी की जांच करने, दुर्घटना, अगलगी, वज्रपात व बिजली करंट से मारे गए सभी परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत अविलंब मुआवजा देने एवं मनरेगा मजदूरों को 200 दिनों का कार्य देने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।

ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि मनरेगा में भ्रष्टाचार के कारण योजनाओं की स्वीकृति नहीं हो पा रही है। जिससे सभी मजदूर बेरोजगार हैं। मंईयां सम्मान योजना में भी दलित आदिवासी महिलाओं को लाभ नहीं मिला है। वहीं वृद्धा पेंशनधारियों को भी समय पर राशि नहीं मिल पा रही है। पंचायतों में अबुआ आवास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। योजनाओं का चयन ग्राम सभा के द्वारा नहीं किया जा रहा है। कहा कि जमीन के फर्जी कागजात बनाकर व्यापक पैमाने पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। यदि दो जून तक इन तमाम मुद्दों पर पहल नहीं की गई तो भाकपा माले की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि भाकपा माले किसी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। मौके पर जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, गणेश यादव, जितू राम, सकलदेव यादव, रंजीत राम, आनन्दी यादव, सीटन यादव, रंजीत यादव, अभिमन्यु यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।