यूपी में 13 संघटक कॉलेज होंगे राजकीय, प्राचार्य-असिस्टेंट प्रोफेसर होंगे नियुक्त
शासन ने 71 नवीन राजकीय कॉलेजों में पद सृजन को मंजूरी दे दी है। 15 जनवरी 2021 को जारी शासनादेश के क्रम में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत भी संघटक राजकीय महाविद्यालय शुरू किए गए थे।

शासन ने प्रदेश के 71 कॉलेजों को राजकीय कॉलेजों के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। इन कॉलेजों में 71 प्राचार्य, 1136 अस्सिटेंट प्रोफेसर और 71 प्रवक्ता पुस्तकालय के साथ ही तृतीय श्रेणी के 142 पदों के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसमें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध 13 संघटक कॉलेज भी शामिल हैं।
शासन ने 71 नवीन राजकीय कॉलेजों में पद सृजन को मंजूरी दे दी है। 15 जनवरी 2021 को जारी शासनादेश के क्रम में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत भी संघटक राजकीय महाविद्यालय शुरू किए गए थे। कार्य परिषद के अनुमोदन के बाद इन कॉलेजों में प्राचार्य और 180 सहायक आचार्य की नियुक्ति की गई थी। यह सभी लोग पिछले तीन वर्षों से संविदा पर कार्यरत हैं। इन कॉलेजों में वर्तमान में लगभग 7000 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। अब शासन के आदेश के बाद इनको पूर्ण राजकीय महाविद्यालयों के रूप में संचालित किया जाएगा। सृजित पदों पर नियुक्ति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से की जायेगी।
मूल कॉलेजों में ही विनियमित करने की मांग
राजकीय का दर्जा मिलने के बाद लोक सेवा आयोग से नियुक्ति के फैसले से पहले से तैनात शिक्षक खुश नहीं हैं। इन शिक्षकों का कहना है कि हम लोग अपनी पुरानी नौकरी छोड़कर संघटक कॉलेजों में आए थे। तीन वर्ष से विषम स्थितियों में इन कॉलेजों का संचालन कर रहे हैं। अब शासन ने इनको राजकीय का दर्जा दे दिया। इसका हम स्वागत करते हैं मगर पूर्व में कार्यरत प्राचार्य और सहायक आचार्यों का उनके कार्यरत पदों पर विनियमन किया जाना चाहिए। शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2021 के शासनादेश और भर्ती विज्ञापन में इस बात का कोई उल्लेख नहीं था कि भविष्य में इस तरह का कोई निर्णय लिया जा सकता है। अब यदि सरकार ने इस तरह का निर्णय लिया है तो सभी सेवारत शिक्षकों और कर्मियों को विनियमित किया जाए।
यह कॉलेज होंगे राजकीय
- राजकीय महाविद्यालय रिछा, बहेड़ी
- सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां, शाहजहांपुर
- राजकीय महाविद्यालय मीरापुर, बंगर, बिजनौर
- राजकीय महाविद्यालय भदपुरा, नवाबगंज, बरेली
- राजकीय महाविद्यालय हसनपुर, अमरोहा
- राजकीय महाविद्यालय पुरनपुर, पीलीभीत
- राजकीय महाविद्यालय फतेहउल्लागंज, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद
- राजकीय महाविद्यालय कांठ, मुरादाबाद
- राजकीय महाविद्यालय मिलक, रामपुर
- ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय नवादा कटरा शाहजहांपुर
- स्व. श्री रामपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय दातागंज, बदायूं
- राजकीय महाविद्यालय देवापुर, चंदौसी, संभल
- राजकीय महाविद्यालय कस्बा पट्टी यकीन मुहम्मद, सहसवान, बदायूं