JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, ऐसे करें अप्लाई
JEECUP 2025 : हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉड संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है।

JEECUP 2025 : हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉड संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (UPJEE 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम तीन ग्रुपों में आवेदन कर सकता है।
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये व अनुसूचित ज अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये प्रति ग्रुप निर्धारित है।
परीक्षा का पैटर्न- परीक्षा पत्र में 100 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। एंट्रेंस टेस्ट में प्रत्येक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न के चार ऑप्शन होंगे, जिनमें से केवल एक उत्तर सही होगा। उम्मीदवार को प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे।
नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। अगर किसी प्रश्न के सही उत्तर दो पाए जाते हैं या सवाल गलत होता है, तो इस स्थिति में इस प्रश्न को हल करने वाले अभ्यर्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।
JEECUP 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर करें।
4. फॉर्म भरें।
5.डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
6.फीस का भुगतान करें।
7. सबमिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।
JEECUP एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1.jeecup.admissions.nic.in पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
2. UP Joint Entrance Examination JEECUP 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
3. मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
4.लॉगिन करें।
5. लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
6.एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले लें।