when India started Operation Sindoor moeen ali parents were at POK reveals ipl player of kkr ऑपरेशन सिंदूर के वक्त POK में मौजूद थे IPL के इस खिलाड़ी के माता-पिता, बताया उस वक्त क्या चल रहा था, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025when India started Operation Sindoor moeen ali parents were at POK reveals ipl player of kkr

ऑपरेशन सिंदूर के वक्त POK में मौजूद थे IPL के इस खिलाड़ी के माता-पिता, बताया उस वक्त क्या चल रहा था

भारत ने जब 7 मई को पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, तब आईपीएल में खेल रहे मोईन अली के माता-पिता POK में ही मौजूद थे। यह खुलासा खुद इस केकेआर खिलाड़ी ने किया है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के वक्त POK में मौजूद थे IPL के इस खिलाड़ी के माता-पिता, बताया उस वक्त क्या चल रहा था

भारत जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की शुरुआत की, तब आईपीएल में खेल रहे एक खिलाड़ी के माता-पिता POK में ही थे। यह खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के ऑल-राउंडर मोईन अली जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। अली ने कहा कि उनके माता-पिता जहां थे वहां से करीब 1 घंटे की दूरी पर भारत निशाना बना रहा था।

'बर्ड बिफोर विकेट' पॉडकास्ट में केकेआर के इस स्टार ने बताया, 'उस समय मेरे माता-पिता पाकिस्तान के (अवैध कब्जे वाले) कश्मीर (POK) में थे...जहां स्ट्राइक की गई, वहां से संभवतः एक घंटे की दूरी पर। शायद उससे थोड़ा सा ज्यादा। वह चिंता बढ़ाने वाला क्षण था और वे किसी तरह उसी दिन फ्लाइट पकड़कर निकल लिए। मैं खुश था कि वे बाहर निकल गए लेकिन यह क्रेजी था।'

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने वहां घूमने गए सैलानियों को निशाना बनाया। आतंकियों ने धर्म पूछकर गैर-मुस्लिम पुरुषों की हत्याएं की। हालांकि, जिन 26 लोगों की उस आतंकी हमले में जान गई, उनमें एक स्थानीय मुस्लिम भी शामिल था।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल का शतक गया बेकार, जानें IPL में कब-कब सेंचुरी के बाद भी टीम हारी
ये भी पढ़ें:करिश्माई IPL कप्तान साबित हो रहे श्रेयस अय्यर; वो कर दिखाया जो अब तक नहीं हुआ
ये भी पढ़ें:'तब धोनी भी खुद...', गिल की टेस्ट कप्तानी को लेकर क्या बोले GT के सहायक कोच?

इस बर्बर हमले के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और POK में कई आतंकी ठिकानों को ड्रोन और मिसाइलों से ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने जवाब में भारतीय सैन्य ठिकानों और यहां तक कि धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने की कोशिश की जिसे भारत के जबरदस्त एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। बाद में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी निशाना बनाया।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचने के बाद आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। मोईन अली ने आईपीएल स्थगित होने को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'हमें ऐसा लगा जैसे कि हम एक युद्ध के बीच में हैं। लेकिन हमने इस तरह का कुछ नहीं सुना था (मिसाइल हमले)। अचानक आप देश से बाहर जाने के लिए परेशान हो जाते हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करने लगते हैं कि आपका परिवार सुरक्षित है। उधर आपके घर पर लोग चिंतित हों और आप बस ये चाहते हों कि वे लोग ठीक हों।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।