LSG vs SRH live score: ईशान किशन भी लौटे पवेलियन
LSG vs SRH live score: ईशान किशन 28 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। राठी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम हैदराबाद लाइव स्कोर
LSG vs SRH live score IPL 2025: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। लखनऊ की ओर से मार्श ने 65 और मार्करम ने 61 रन बनाए। ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अथर्व 13 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 20 गेंद में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईशान किशन 28 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। मिचेल मार्श 39 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में सात रन ही बना सके। एडन मार्करम 38 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 5 गेंद में तीन रन बनाए।
SRH live score: 143/3 (12)
LSG live score: 205/5 (20)
LSG vs SRH live score: ईशान किशन भी लौटे पवेलियन
LSG vs SRH live score: ईशान किशन 28 गेंद में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। राठी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
LSG vs SRH live score: अभिषेक 59 रन बनाकर हुए आउट
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 20 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हुए। दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट किया। पवेलियन लौटते समय राठी और अभिषेक के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान अंपायर और खिलाड़ियों ने आकर बीच बचाव किया।
LSG vs SRH live score: हैदराबाद ने पावरप्ले में बनाए 72 रन
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 72 रन बनाए हैं। अभिषेक 35 और ईशान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा है। अथर्व 13 रन बनाकर आउट हुए।
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को दिया 206 रनों का लक्ष्य
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। मार्श ने सर्वाधिक 65 रन बनाए।
LSG vs SRH live score: लखनऊ ने 19 ओवर में बनाए 185 रन
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट खोकर 195 रन बना लिए है। आखिरी ओवर में पूरन और समद पर नजरें रहेंगी।
LSG vs SRH live score: लखनऊ का चौथा विकेट गिरा
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18वें ओवर में चौथा विकेट गंवा दिया है। आयुष तीन रन ही बना सके। मलिंगा ने उन्हें आउट किया।
LSG vs SRH live score: एडन मार्करम लौटे पवेलियन
LSG vs SRH live score: एडन मार्करम 38 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हर्षल पटेल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
LSG vs SRH live score: लखनऊ ने 15 ओवर में बनाए 146 रन
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 ओवर में दो विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं। पूरन 16 और मार्करम 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH live score: एडन मार्करम ने लगाई फिफ्टी
LSG vs SRH live score: एडन मार्करम ने 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। मार्करम ने अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाए हैं।
LSG vs SRH live score: ऋषभ पंत लौटे पवेलियन
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में सात रन ही बना सके। लखनऊ को 124 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।
LSG vs SRH live score: लखनऊ का स्कोर 100 के पार
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 108 रन बना लिए हैं। मार्श 65 और मार्करम 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH live score: मिचेल मार्श ने लगाई फिफ्टी
LSG vs SRH live score: सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 28 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उनका पांचवां अर्धशतक है। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके लगाए हैं।
LSG vs SRH live score: पहले विकेट की तलाश में सनराइजर्स हैदराबाद
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज पहला विकेट हासिल करने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। मार्करम और मार्श ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है।
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग शुरू
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और एडन मार्करम क्रीज पर मौजूद है। कमिंस के पहले ओवर में लखनऊ ने 11 रन बटोरे।
LSG vs SRH live score: हैदराबाद-लखनऊ ने किया बदलाव
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स की टीम को ट्रेविस हेड और जयदेव उनादकट की सेवाएं नहीं मिलेगी। टीम ने हर्ष दुबे को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है। सुपरजायंट्स के लिए विलियम ओ’राउरकी आईपीएल पदार्पण कर रहे हैं।
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
LSG vs SRH live score: कुछ देर में होगा टॉस
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस कुछ देर में होने वाला है।
LSG vs SRH live score: लखनऊ और हैदराबाद का प्रदर्शन
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 मैचों में 5 मुकाबले जीते हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने भी 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ तीन मुकाबले जीत सकी है, जबकि सात में उसे हार का सामना करना पड़ा।
LSG vs SRH live score: पंत करना चाहेंगे वापसी
LSG vs SRH live score: लखनऊ की टीम के लिए मौजूदा सत्र में सबसे बड़ी निराशा कप्तान पंत का बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन है। पिछले साल आईपीएल नीलामी में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने इस सत्र के 11 मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक-रेट और 12.80 की औसत से 128 रन ही बनाये है।
LSG vs SRH live score: लखनऊ को जीतने होंगे सभी मैच
LSG vs SRH live score: पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह प्रतिष्ठा के लिए खेलेगी। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के नाम 11 मैचों में 10 अंक है लेकिन नेट रन रेट माइनस 0.469 है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा।
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
LSG vs SRH live score: लखनऊ सुपरजायंट्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शारदुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमरा जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी।
LSG vs SRH live score: सनराइजर्स हैदराबाद टीम
LSG vs SRH live score: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिन्दु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
LSG vs SRH live score IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
LSG vs SRH live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 61वां मैच सोमवार को खेला जाएगा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।