खेल : मार्श-मार्कराम ने लखनऊ को 200 पार पहुंचाया
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने 205 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 65 और एडेन मार्कराम ने 61 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी बनी। इस मैच में लखनऊ की टीम ने...

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में सुपरजायंट्स ने सात विकेट पर 205 रन बनाए मार्श-मार्कराम ने लखनऊ को 200 पार पहुंचाया 115 रन की साझेदारी मार्श और मार्कराम ने पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में निभाई 65 रन सर्वाधिक मार्श ने 39 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से बनाए 06 अर्धशतक इस सत्र में अब तक लखनऊ के बल्लेबाज मिचेल मार्श लगा चुके 06 अर्धशतक ही एडेन मार्कराम भी इस सत्र में अब तक लगा चुके लखनऊ, एजेंसी। मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में सात विकेट पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
पावरप्ले में तेज शुरुआत : प्ले-ऑफ की उम्मीद बरकरार रखते हुए इस मैच में उतरी मेजबान टीम के लिए मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 बनाए। दूसरी ओर मार्कराम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े। दोनों की आक्रामक पारी से एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे। मार्श ने अपने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की जबकि मार्कराम ने पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे के खिलाफ पारी के दूसरे ओवर में स्ट्रेट में बाउंड्री ठोक दी। दुबे को बनाया निशाना : कमिंस ने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले दुबे को जल्द ही गेंद थमा दी, लेकिन एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने इस नए खिलाड़ी को निशाना बनाने की पूरी कोशिश की। मार्श ने उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन की तरफ छक्का जड़ा जबकि मार्कराम ने इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। पारी के इस चौथे ओवर में मार्कराम को स्टंप करने का मुश्किल मौका ईशान किशन ने गंवा दिया। हर्ष को पहला विकेट : उन्हें नौवें ओवर में पारी का दूसरा जीवनदान मिला जब अनिकेत वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर उनका कैच टपका दिया। उन्होंने इसका जश्न हर्ष दुबे के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन इस 22 साल के गेंदबाज ने मार्श को आउट कर इस लीग की पहली सफलता हासिल की। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे कप्तान ऋषभ पंत की निराशाजनक लय जारी रही। वह सात रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर रिटर्न कैच दे बैठे। पंत अभी तक इस सत्र में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा सके हैं। एलएसजी की टीम इसके बाद 11वें से 15वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी। पूरन पचासा चूके : निकोलन पूरन ने 26 गेंद में 45 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया लेकिन वह सहजता से छक्के लगाने में संघर्ष करते दिखे। वह जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लग रहा था कि पचासा पूरा कर लेंगे लेकिन आखिरी ओवर में ईशान किशन ने उन्हें रनआउट कर दिया। मौजूदा सत्र में पहली बार गेंदबाजी कर रहे नीतिश रेड्डी ने आखिरी ओवर में 20 रन खर्च किए। हालांकि इस ओवर में तीन विकेट भी गिरे। आकाश दीप ने अपनी पहली और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एलएसजी के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।