टीपीनगर में बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष
Meerut News - मेरठ में टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड पर बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया और शांतिभंग के तहत कार्रवाई की। बाद...

मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार सुबह भिड़ंत हो गई। दोनों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में दोनों पक्ष के बुजुर्गों ने फैसला कर लिया। हालांकि पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई की है। बागपत रोड निवासी रितिक का सीमेंट गोदाम के पास ही होटल है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे रितिक बाइक से होटल जा रहा था। इस दौरान सोलाना गांव निवासी सुहैल भी बाइक से आ रहा था। रितिक और सुहैल की बाइक होटल के पास ही भिड़ गई।
इस पर दोनों में गाली गलौज हो गई। यहां से रितिक होटल आ गया। वहीं सुहैल ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कार और बाइकों पर सवार होकर सुहैल और उसके साथी दोपहर करीब 12 बजे होटल पर पहुंच गए और रितिक पर हमला कर दिया। हॉकी-डंडों से सुहैल और साथियों ने मिलकर रितिक को जमकर पीटा। इसके बाद रितिक पक्ष भी बचाव में आ गया और सुहैल पक्ष पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हमले और मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ लोगों को पकड़ लिया गया। वहीं, मारपीट में घायल चार लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। मामला दो पक्ष का होने के कारण तनाव बना रहा। हालांकि बाद में दोनों पक्ष के बुजुर्गों ने फैसला करा दिया। वहीं पुलिस ने शांतिभंग में दोनों पक्ष पर कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।