UCC Uniform Civil Code registration Camps will be organized in many wards Dehradun 21 May यूसीसी-समान नागरिक संहिता में रजिस्ट्रेशन के लिए देहरादून के कई वार्डों में 21 मई से शिविर, मिलेंगी ये सुविधाएं, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UCC Uniform Civil Code registration Camps will be organized in many wards Dehradun 21 May

यूसीसी-समान नागरिक संहिता में रजिस्ट्रेशन के लिए देहरादून के कई वार्डों में 21 मई से शिविर, मिलेंगी ये सुविधाएं

पंजीकरण शिविर के लिए तय तिथि पर जरूरी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। शिविर से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके बाद पंजीकरण की प्रगति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ को रोज भेजी जाए।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
यूसीसी-समान नागरिक संहिता में रजिस्ट्रेशन के लिए देहरादून के कई वार्डों में 21 मई से शिविर, मिलेंगी ये सुविधाएं

देहरादून डीएम सविन बसंल ने यूसीसी के पोर्टल पर पंजीकरण का काम तेजी से पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नगर निगम को बुधवार से समस्त वार्डों में शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना है।

इसके लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आम लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम के समस्त वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में नामित पर्यवेक्षक यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सीएससी के साथ समन्वय बनाएं।

कहा कि पंजीकरण शिविर के लिए तय तिथि पर जरूरी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। शिविर से पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके बाद पंजीकरण की प्रगति मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ को रोज भेजी जाए।

21 मई को यहां लगेगा शिविर

यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए 21 मई को बंजारावाला, दीपनगर, करनपुर, चुक्खूवाला, राजपुर एवं डिफेंस कॉलोनी में कैंप आयोजित होगा। इसके बाद नौ जून तक निरंतर समस्त वार्डों में बारी- बारी से ऐसे शिविर आयोजित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।