boyfriend raped 2 and half year old minor in front of mother died दरिंदगी! मां के सामने बॉयफ्रेंड ने ढाई साल की बेटी से किया रेप, हो गई मौत, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsboyfriend raped 2 and half year old minor in front of mother died

दरिंदगी! मां के सामने बॉयफ्रेंड ने ढाई साल की बेटी से किया रेप, हो गई मौत

मुंबई के मालवानी इलाके में एक मां के ही सामने उसके बॉयफ्रेंड ने ढाई साल की बच्ची से रेप किया। मासूम की मौत हो गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
दरिंदगी! मां के सामने बॉयफ्रेंड ने ढाई साल की बेटी से किया रेप, हो गई मौत

मुंबई के मालवानी इलाके से एक बेहद दर्दनामक और अमानवीय मामला सामने आया है। यहां 30 साल की एक शादीशुदा महिला के सामने उसके 19 साल के बॉयफ्रेंड ने महिला की ही ढाई साल की मासूम बेटी के साथ रेप किया। यौन उत्पीड़न की वजह से मासूम की मौत हो गई। मालवानी पुलिस स्टेशन के एक अदिकारी के मुताबिक मां की मौजूदगी में ही उसके बॉयफ्रेंड ने मासूम के साथ दरिंदगी की। दर्द और गंभीर चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई।

आरोपी मां और उसका बॉयफ्रेंड ही बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि एपिलेप्टिक अटैक की वजह से बच्ची की सांस थम गई है। हालांकि डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर चोट के गंभीर निशान हैं और उसका यौन उत्पीड़न किया गया है। इसके बाद अस्पताल प्रसाशन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दो या तीन घंटे बाद रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि बच्ची के साथ रेप किया गया था और इसी वजह से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बच्ची की मां और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची के साथ जब रेप किया गया तो उसकी मां भी कमरे में मौजूद थी।

पुलिस ने बताया कि मालवानी में रहने वाली महिला तीन साल पहले ही अपने पति से अलग हो गई थी। वह अपनी मां के साथ रहती थी। वहीं उसकी मुलाकात 19 साल के आरोपी से हुई थी। लगभग दो साल से दोनों रिलेशनशिप में थे।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।