Nanad commits suicide when Bhabhi snatches her mobile phone भाभी ने मोबाइल छीना तो ननद ने किया सुसाइड, फोन पर बात करने पर लगाई थी फटकार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNanad commits suicide when Bhabhi snatches her mobile phone

भाभी ने मोबाइल छीना तो ननद ने किया सुसाइड, फोन पर बात करने पर लगाई थी फटकार

मुंगेर जिले के शामपुर में एक भाभी के डांट-फटकार लगाने और मोबाइल छीनने पर ननद गुस्सा हो गई और उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, हवेली खड़गपुर (मुंगेर)Tue, 20 May 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
भाभी ने मोबाइल छीना तो ननद ने किया सुसाइड, फोन पर बात करने पर लगाई थी फटकार

बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भाभी के डांट-फटकार लगाने और मोबाइल फोन छीनने से गुस्सा होकर ननद ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। घटना सोमवार शाम को शामपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर लौगांय गांव में हुई। ननद नाबालिग थी, उसके पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है और मां बाहर काम करती है। वह अपनी भाभी के साथ गांव में रहती थी।

मृतका की पहचान करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है। बताया ग्रामीणों ने बताया कि करिश्मा की भाभी ने उसे फोन पर किसी से बात करते हुए देख लिया था। इस पर भाभी ने अपनी ननद को बात करने से मना किया, फिर उसका मोबाइल छीन लिया। भाभी ने उसे डांट-फटकार भी लगाई थी। इसी कारण से करिश्मा गुस्से में थी।

ये भी पढ़ें:बाल विवाह के बाद बहू का स्कूल में एडमिशन कराने पहुंची सास, वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि सोमवार को उसकी भाभी जब खड़गपुर गई, तो घर में अकेली करिश्मा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की सूचना पर शामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।