बाल विवाह के बाद बहू का स्कूल में एडमिशन कराने पहुंची सास, वीडियो वायरल
बाल विवाह के बाद एक सास अपनी नाबालिग बहू का एडमिशन कराने स्कूल पहुंच गईं। वहां एक टीचर मैडम ने उनका वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। मामला सुपौल जिले के छातापुर का है।

बाल विवाह जहां आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सबसे गंभीर समस्या है। वहीं कुछ लोगों की जागरूकता के कारण यह कई जगह वरदान भी साबित हो रहा है। बिहार के सुपौल जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। छातापुर के कटहरा पंचायत में बाल विवाह के बाद एक सास अपनी बहू का एडमिशन कराने स्कूल पहुंच गई। शिक्षिका स्मिता ठाकुर ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
कुछ लोग बाल विवाह को लेकर कटाक्ष कर रहे हैं, तो कई लोग सास की पहल की सराहना भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहू का नामांकन मध्य विद्यालय कटहरा में कक्षा 9 में कराया गया है। शिक्षिका द्वारा सवाल पूछे जाने पर सास ने बताया कि शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे अहम है। यही कारण है कि शादी होने के बाद सप्ताह भर में ही सबसे पहले उन्होंने बहू का स्कूल में एडमिशन कराया।
सास का कहना है कि बहू की पढ़ाई को लेकर समाज में अलग-अलग बात सुनने को मिलती है। उन्होंने सबको दरकिनार कर अपनी बहू को पढ़ाने का फैसला लिया है। सास ने कहा कि उनका सपना बहू की पढ़ाई पूरी करवाकर उसे काबिल इंसान बनाना है, जो भविष्य में बाल विवाह पर अंकुश लगाने एवं बेटी की शिक्षा को बढ़ावा देने में मिसाल साबित हो।
शिक्षा के लिए बाल विवाह की दी अनुमति :
बहू के नौवीं में नामांकन और बाल विवाह को लेकर मामले में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं लेकिन नामांकन दिलाने आई सास ने इस बाल विवाह में शिक्षा को अहम कारण बताया। उनका कहना था कि शादी पहले ही सबकुछ तय था। आज ना कल शादी होनी ही थी, लेकिन लड़की के माता-पिता शिक्षा को लेकर उतना जागरूक नहीं थे और उसे शिक्षा देने में असमर्थ थे। इसलिए उन्होंने शादी करवाकर बहू को पढ़ाने का फैसला लिया।
बहू के नामांकन का वीडियो शेयर करने वालीं शिक्षिका स्मिता ठाकुर लगातार बाल विवाह की रोकथाम और शिक्षा को लेकर मुहिम चला रही हैं। पंचायत में घूम -घूम कर वह लोगों को शिक्षा का महत्व और बाल विवाह के नुकसान के बारे में बताती हैं। उन्होंने संबंधित पंचायत के सरपंच को भी इस मुहिम में सहयोग को लेकर पत्र लिखा है।