Tragic Incident 7-Year-Old Boy Dies After Electrocution from Power Pole खम्भे के सपोर्ट तार में उतरे करंट से बालक की मौत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Incident 7-Year-Old Boy Dies After Electrocution from Power Pole

खम्भे के सपोर्ट तार में उतरे करंट से बालक की मौत

Shravasti News - गिरंटबाजार में एक 7 वर्षीय बालक साजिद उर्फ अरशद की बिजली के खम्भे के स्टे वायर में करंट उतरने से मौत हो गई। वह घर के सामने खेल रहा था जब उसने स्टे वायर को छू लिया। परिवार के लोग बाहर निकले तो बालक मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीTue, 20 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
खम्भे के सपोर्ट तार में उतरे करंट से बालक की मौत

गिरंटबाजार, संवाददाता। बिजली खम्भे के स्टे वायर में करंट उतर रहा था। जिसे छूते ही एक बालक करंट की चपेट में आ गया। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के मजरा कटवा निवासी साजिद उर्फ अरशद (7) पुत्र खालिद खां मंगलवार को घर के सामने खेल रहा था। घर के सामने बिजली का खम्भ लगा हुआ है। जिसके स्टे वायर (सपोर्ट तार) में करंट उतर रहा था। खेलते समय साजिद खम्भे के पास पहुंच गया और स्टे वायर को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गया।

इससे करंट से बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग जब बाहर निकले तो बालक मृत अवस्था में खम्भे के पास पड़ा था। जिसे उठाते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों की ओर से बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।