डायोसिस ऑफ लखनऊ के सचिव बने पादरी प्रवीण मैसी
Prayagraj News - प्रयागराज में डायोसिस ऑफ लखनऊ की 23वीं परिषद की बैठक हुई, जिसमें पादरी रोशन लाल को उपाध्यक्ष और पादरी प्रवीण मैसी को सचिव नियुक्त किया गया। अरुण पॉल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बिशप मॉरिस एडगर दान ने नए...

प्रयागराज, संवाददाता। डायोसिस ऑफ लखनऊ की 23वीं परिषद की बैठक मंगलवार को बिशप जानसन स्कूल एंड कॉलेज के नोबेल हाल में हुई। जिसमें पादरी रोशन लाल को डायोसिस का उपाध्यक्ष और सचिव पद पर पादरी प्रवीण मैसी को मनोनीत किया गया जबकि अरुण पॉल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्षता करते हुए बिशप मॉरिस एडगर दान ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और मसीही समाज के हित में कार्यों को करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान चिल्ड्रेन मिनिस्ट्री, यूथ फेलोशिप, डीईबी व एलडीटीए की रिपोर्ट पढ़ी गई। बैठक में एलन दान प्रेक्षा, संजय वॉल्टर, दान शबनम, सुनील वर्मा, वंदना फ्रांसिस, संदीप बलफोर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।