Jyoti Malhotra latest news diary revealed about her Pakistan trip ज्योति मल्होत्रा की डायरी से निकला पाकिस्तान कनेक्शन, जासूसी कांड में नए राज खुले, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJyoti Malhotra latest news diary revealed about her Pakistan trip

ज्योति मल्होत्रा की डायरी से निकला पाकिस्तान कनेक्शन, जासूसी कांड में नए राज खुले

Jyoti Malhotra latest: जासूसी कांड में गिरफ्तार हुई चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस के साथ उसकी डायरी लगी है। जिसमें पाकिस्तान यात्रा का विस्तार से उल्लेख है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
ज्योति मल्होत्रा की डायरी से निकला पाकिस्तान कनेक्शन, जासूसी कांड में नए राज खुले

Jyoti Malhotra latest: पाकिस्तान जासूसी कांड में गिरफ्तार हुई चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से एनआईए और आईबी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। ज्योति की पाकिस्तान और चीन यात्राओं, खासकर पहलगाम आतंकी हमले से पहले की पाक यात्रा जांच के घेरे में है। हरियाणा पुलिस को उनके घर से मिली डायरी में पाकिस्तान यात्रा का उल्लेख मिला है, जिससे कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। ज्योति ने डायरी में पाकिस्तान को क्रेजी और रंगीन बताते हुए अनुभव को "शब्दों से परे" बताया।

डायरी में क्या मिला

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को ज्योति की डायरी मिली है, जिसमें पाकिस्तान की यात्रा का उल्लेख है। ज्योति मल्होत्रा ने उसमें लिखा है, "10 दिन पाकिस्तान में बिताकर अपने देश लौट रही हूं। पाकिस्तान के लोगों से बहुत प्यार मिला। हमारे सब्सक्राइबर और दोस्त मिलने आए। लाहौर में दो दिन बिताने का समय कम था।" ज्योति ने डायरी में पाकिस्तान को क्रेजी और रंगीन बताते हुए अनुभव को "शब्दों से परे" बताया।

एक अन्य एंट्री में उन्होंने पाकिस्तानी अधिकारियों से यह अपील की, "वहां के मंदिरों की सुरक्षा करें और भारत से 1947 में बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलने की अनुमति दें।"

पाकिस्तानी खुफिया एजेंट से संपर्क

ज्योति नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं। दानिश ने उन्हें पाकिस्तान भेजा, जहां उनकी मुलाकात सुरक्षा अधिकारियों शाकिर और राना शाहबाज़ से करवाई गई। FIR में बताया गया है कि ज्योति ने शाकिर का नाम अपने फोन में Jatt Randhawa के नाम से सेव कर रखा था ताकि शक न हो।

ये भी पढ़ें:दिल्ली जाने का बोलकर गई, पहुंची पाकिस्तान? ज्योति के पिता ने क्या बताया
ये भी पढ़ें:ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी 'नैरेटिव वॉर' का हथियार? कबूलनामे में उगले कई राज

डिजिटल माध्यमों से चैट

ज्योति पाकिस्तान के एजेंटों से वाट्सएप, टेलीग्राम और स्नेपचैट जैसे ऐप्स के ज़रिए लगातार संपर्क में थीं। जांच एजेंसियां उनकी बैंक डिटेल्स और ट्रांजेक्शनों की भी जांच कर रही हैं। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सवान ने कहा, "उनकी आमदनी से उनकी विदेश यात्राओं का खर्च मेल नहीं खाता। हमें बाहरी फंडिंग का शक है।"

बड़े नेटवर्क का हिस्सा?

FIR के मुताबिक, ज्योति एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हैं जो हरियाणा और पंजाब में फैला हुआ है। इसमें एजेंट, सूचना देने वाले और आर्थिक मदद करने वाले शामिल हैं। पिछले दो हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और यूपी से 11 अन्य लोगों को भी इसी नेटवर्क के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक और यूट्यूबर गुज़ाला भी शामिल है, जिसे पंजाब से पकड़ा गया।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।