youtuber Jyoti Malhotra Pakistan links with Danish spy in india latest update travel with jo दानिश से करती थी बात और पाकिस्तानी एजेंट्स से भी संबंध, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने किया कबूल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsyoutuber Jyoti Malhotra Pakistan links with Danish spy in india latest update travel with jo

दानिश से करती थी बात और पाकिस्तानी एजेंट्स से भी संबंध, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने किया कबूल

Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर कबूल कर लिया है कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ उसके संपर्क थे। उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ भी नियमित रूप से बातचीत करती थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
दानिश से करती थी बात और पाकिस्तानी एजेंट्स से भी संबंध, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने किया कबूल

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है। अब खबर है कि उसने पाकिस्तान के खुफिया एजेंट्स के साथ संपर्क की बात कबूल कर ली है। इतना ही नहीं उसने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी के भी संपर्क में होने की बात स्वीकारी है। हालांकि, इसे लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है। पुलिस ने ज्योति को 16 मई को गिरफ्तार किया था।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ज्योति ने कथित तौर पर कबूल कर लिया है कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ उसके संपर्क थे। उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ भी नियमित रूप से बातचीत करती थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के रिकॉर्ड्स से पता चला है कि ज्योति की दानिश उर्फ एहसार डार से पहली बार मुलाकात साल 2023 में हुई थी। उस दौरान वह पाकिस्तान यात्रा के लिए वीजा हासिल करने के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग गई थी। खास बात है कि पहलगाम हमले के बाद 13 मई को दानिश को भारत सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

चैनल को सूत्रों ने बताया है कि ज्योति ने पूछताछ के दौरान कहा, 'साल 2023 में मैं पाकिस्तान की यात्रा के लिए वीजा की जानकारी जुटाने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग गई थी।' उसने बताया है कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात दानिश के कॉन्टैक्ट अली हसन से हुई थी, जिसने वहां उसके रहने और यात्रा की व्यवस्था की थी।

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ज्योति ने खुलासा किया है कि हसन ने उसकी दो लोगों से मुलाकात कराई थी, जो पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी माने जा रहे हैं। इनका नाम शाकिर और राणा शहबाज बताया जा रहा है। ज्योति ने कथित तौर पर बताया है कि उसने शाकिर का नंबर जट रंधावा के नाम से सेव किया था, ताकि किसी को शक न हो।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत लौटने के बाद भी वह लगातार पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में बनी रही। वह उनके साथ व्हाट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसी ऐप्स के जरिए संपर्क साधती थी।