Delhi Police bharti : Delhi Police gets 2780 new constables recruitment know how many BTech llb msc mcom degrees दिल्ली पुलिस को मिले 2780 नए कांस्टेबल, जानें कितने BTech, लॉ और पीजी डिग्री वाले, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Police bharti : Delhi Police gets 2780 new constables recruitment know how many BTech llb msc mcom degrees

दिल्ली पुलिस को मिले 2780 नए कांस्टेबल, जानें कितने BTech, लॉ और पीजी डिग्री वाले

दिल्ली पुलिस बतौर कांस्टेबल भर्ती होने वालों में 71 एमएससी, आठ एमबीए और 24 एमकॉम डिग्रीधारक समेत 296 स्नातकोत्तर हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस को मिले 2780 नए कांस्टेबल, जानें कितने BTech, लॉ और पीजी डिग्री वाले

दिल्ली पुलिस अकादमी से 1,240 महिला समेत 2,780 कांस्टेबल का एक नया बैच मंगलवार को पास हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बैच में विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के जवान शामिल हैं। भर्ती होने वालों में 71 एमएससी, आठ एमबीए और 24 एमकॉम डिग्रीधारक समेत 296 स्नातकोत्तर हैं। दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया कि 24 जवानों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री (बीटेक), तीन के पास लॉ की डिग्री (एलएलबी) और 137 के पास बीएड की योग्यता है, जिससे बल में समृद्ध शैक्षणिक विविधता आई है।

सभी कांस्टेबल को व्यापक विषयों पर कठोर प्रशिक्षण दिया गया ताकि उन्हें 21वीं सदी की पुलिसिंग की तमाम चुनौतियों से निटपने के लिए तैयार किया जा सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम में नए आपराधिक कानून, संवैधानिक अध्ययन, आपराधिकी, फॉरेंसिक विज्ञान और साइबर अपराध जागरुकता शामिल किए गए थे।

विशेष पुलिस आयुक्त (मानव संसाधन प्रभाग) नुजहत हसन ने भर्ती हुए सभी कांस्टेबल को बधाई दी। उन्होंने सभी जवानों से दिल्ली के लोगों की प्रभावी ढंग से सेवा करने के लिए पुलिस कार्रवाई से जुड़े अपने कर्तव्यों के पालन में आधुनिक तकनीक के उपयोग को अपनाने का आग्रह किया।

बैच नंबर 124 की पूरी ताकत 4,088 रंगरूट कांस्टेबल की है। इनमें से 2,780 ने मंगलवार को झड़ोदा कलां में औपचारिक परेड में भाग लिया, जबकि शेष रंगरूटों ने 19 मई को वजीराबाद में शपथ ग्रहण समारोह पूरा किया था।