RRB ALP 2025 Extended registration window closes today know how to apply RRB ALP भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई, जानें योग्यता समेत खास बातें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP 2025 Extended registration window closes today know how to apply

RRB ALP भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई, जानें योग्यता समेत खास बातें

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर चल रहे हैं। अभ्यर्थी 19 मई यानी आज तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 09:09 AM
share Share
Follow Us on
RRB ALP भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें अप्लाई, जानें योग्यता समेत खास बातें

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर चल रहे हैं। अभ्यर्थी 19 मई यानी आज तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई थी, जिस बाद में आगे बढ़ाकर 19 मई कर दिया गया था। फीस का भुगतान 19 मई तक किया जा सकता है। सुधार विंडो 22 मई से 31 मई 2025 तक खुलेगी। इस बार रेलवे ने अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं दी है। जबकि पिछले साल 2024 की भर्ती में रेलवे ने अधिकतम आयु सीमा में तीन साल छूट देने का ऐलान किया था। इस भर्ती में वह अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे जिनकी नजरें बहुत कमजोर होंगी। आवेदन के लिए बिना चश्मे के 6/6 डिस्टेंट विजन और 0.6, 0.6 नियर विजन होना जरूरी होगा।

इन ट्रेड में होगी भर्ती- फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक, मिलराइट / मैन्टेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायर मैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्माच्योर कॉयल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीश्निंग मैकेनिक।

योग्यता : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी।

आयु सीमा - 18-30 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी।

चयन प्रक्रिया

1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)

2. सेकेंड स्टेज सीबीटी

3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

मेडिकल एग्जामिनेशन

ऐसे करें आवेदन

1.rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

2. होम पेज पर दिए गए RRB ALP भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

3. लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें।

4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5. फॉर्म सबमिट करें।

ये भी पढ़ें:Live: राजस्थान 10वीं और 12वीं रिजल्ट पर क्या है अपडेट