AAP attacks on railway ticket with pm modi photo on it raises question operation sindoor रेलवे टिकट पर PM मोदी की फोटो देख भड़की AAP, ऑपरेशन सिंदूर के बहाने उठाया सवाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP attacks on railway ticket with pm modi photo on it raises question operation sindoor

रेलवे टिकट पर PM मोदी की फोटो देख भड़की AAP, ऑपरेशन सिंदूर के बहाने उठाया सवाल

आधिकारिक एक्स हैंडल से आम आदमी पार्टी ने लिखा कि सेना और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर अपना प्रचार कर रहे महामानव। इस लाइन से पार्टी का सीधा निशाना पीएम मोदी थे। इसके बाद आपने लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 19 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे टिकट पर PM मोदी की फोटो देख भड़की AAP, ऑपरेशन सिंदूर के बहाने उठाया सवाल

मोदी सरकार के फैसले और भारतीय सेना के पराक्रम ने एक बार फिर दिखा दिया कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत का माकूल जवाब दिया जाएगा। 22 अप्रैल का बदला 7 मई से 10 मई के बीच ले लिया गया,जिसमें उनके आतंकी ठिकानों के साथ कई एयरबेस भी डैमेज हुए। इससे उलट देश में एक मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी ने रेलवे टिकट पर आपत्ति जताई है। पार्टी टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पीएम मोदी की फोटो देख फायर हो गई। आप ने इसे प्रचार का जरिया बताया है।

आधिकारिक एक्स हैंडल से आम आदमी पार्टी ने लिखा कि सेना और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर अपना प्रचार कर रहे महामानव। इस लाइन से पार्टी का सीधा निशाना पीएम मोदी थे। इसके बाद आपने लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया। इस दौरान पूरा देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा रहा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें भी अपने प्रचार और छपास का मौका ढूंढ़ लिया है। अब रेलवे की टिकट पर मोदी जी को फोटो के साथ छापा जा रहा है। अगर फोटो लगानी ही है तो सेनाओं के प्रमुखों या कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की लगाई जाए।

आप ने अपनी पोस्ट के साथ रेलवे टिकट की एक फोटो भी साझा की है। यह किसी यात्री ने भोपाल से झांसी तक के लिए बुक की है। इस टिकट में नीचे की तरफ पीएम मोदी की सैल्यूट करती तस्वीर भी है,जिसके बगल में लिखा है,'ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है,एक नया पैमाना,न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।'पार्टी ने हालांकि टिकट की कई निजी चीजें शेयर नहीं की हैं,यह यात्री की निजी जानकारी को देखते हुए ऐसा किया गया है।