Registration Camp Held for B Ed and D El Ed Trainees in Bengabad बी एड एंव डी एल एड प्रशिक्षुओं के बीच निबंधन शिविर का आयोजन किया गया।, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRegistration Camp Held for B Ed and D El Ed Trainees in Bengabad

बी एड एंव डी एल एड प्रशिक्षुओं के बीच निबंधन शिविर का आयोजन किया गया।

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के एन बक्शी कॉलेज के सभागार मे श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एंव कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय द्वार बी एड एंव डी एल एड प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 19 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
बी एड एंव डी एल एड प्रशिक्षुओं के बीच निबंधन शिविर का आयोजन किया गया।

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के एन बक्शी कॉलेज के सभागार मे श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एंव कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय द्वार बी एड एंव डी एल एड प्रशिक्षुओं के बीच निबंधन शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मो इरफान फारूकी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि विभाग के धर्मेंद्र कुमार व उनके सहयोगी मनोहर मुर्मू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का निबंधन किया गाया। नियोजनालय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से उनके कैरियर से संबंधित सवाल का जवाब भी दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने छात्रों को नियोजनालय के बारे मे छात्रों को जानकारी दिया गया। कहा कि छात्रों को जिला नियोजन में निबंधन कराना आवश्यक है।

ताकि सरकार जिले के विकास के लिए योजनाएं बना सके और लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सके। निबंधन के माध्यम से, सरकार जिले की तमाम विभागों में रिक्त सीटों पर विज्ञापन जारी कर आपको मौका दे सकती है। मौके पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य बिनोद कुमार सुमन, डॉ शंकर सिंह, प्रो नूतन शर्मा, प्रो नीलेश लकड़ा, रतन कुमार सिन्हा, जयप्रकाश कुमार, रागिनी कुमारी, बिक्रम, राकेश, नारायण कोल एंव प्रशिक्षणार्थियों में सन्नू वर्मा, आबिद अंसारी, माइकल मुर्मू, पप्पू जयराज हेम्ब्रम, बाले टुडू, सुशीला हेम्ब्रम, शीलवंती टुडू, वर्षा कुमारी, सुशीला बास्के, मितेश वर्मा, काजल कुमारी, अनिता हांसदा तथा बी एड एंव डी एल एड के प्रशिक्षु उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।