There is stir in Haryana due to arrest of spies CM called meeting tomorrow rules for YouTubers धड़ाधड़ जासूसों की गिरफ्तारी से हरियाणा में हड़कंप; सीएम ने बुलाई बैठक, यूट्यूबरों के लिए तय होंगे नियम, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़There is stir in Haryana due to arrest of spies CM called meeting tomorrow rules for YouTubers

धड़ाधड़ जासूसों की गिरफ्तारी से हरियाणा में हड़कंप; सीएम ने बुलाई बैठक, यूट्यूबरों के लिए तय होंगे नियम

गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा की यूट्यूबर समेत 2 महिलाएं हैं, जो नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के कथित तौर पर संपर्क में थीं। इसकी जांच चल रही है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोनी देवीMon, 19 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
धड़ाधड़ जासूसों की गिरफ्तारी से हरियाणा में हड़कंप; सीएम ने बुलाई बैठक, यूट्यूबरों के लिए तय होंगे नियम

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारी हो रही है। अब तक हरियाणा से जासूसी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कई शक के दायरे में हैं। राज्य के नूंह जिले के तावडू से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। दो दिन के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है। अब 20 मई को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मंत्रियों व विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें जासूसी प्रकरण पर मंथन होगा। सरकार खुफिया विभाग व पुलिस से भी जवाब मांगेगी कि आखिर समय रहते जासूसी कर रहे लोगों की सूचना क्यों नहीं मिल सकी। यूट्यूबरों के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम तय किए जा सकते हैं। पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इस बैठक की पु​ष्टि की है।

ये भी पढ़ें:कौन है नूंह से गिरफ्तार तारीफ, पाकिस्तान के लिए जासूसी पर क्या किया दावा
ये भी पढ़ें:कहां तैनात है सेना, दुश्मन को मिल रही थी खबर; पंजाब में जासूसी रैकेट का पर्दाफाश

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के पक्ष में कथित जासूसी गतिविधियों के लिए राज्य से कुछ लोगों की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीएम सैनी ने कहा पाकिस्तान ने हमारे पर्यटकों को पहलगाम में उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकवाद की घटना को लेकर कहा था कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक्टिव हुए पाकिस्तानी जासूस

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा में लगातार मिल रहे पाकिस्तानी जासूसों के सवाल पर कहा कि यह जासूस तो पहले से ही थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ये अचानक से एक्टिव हो गए। इसके बाद यह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आ गए। हरियाणा पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा एजेंसिंयों की ओर से सूचना तंत्र को बेहतर किया गया है। इसके चलते कई जासूस हरियाणा पुलिस की ओर से काबू किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।