'ऑपरेशन सिंदूर जारी है, 30 लाख सैनिक के पीछे...', BJP ने मनोज तिवारी की आवाज में जारी किया गाना
ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाया। इसने स्वदेशी रक्षा तकनीक की ताकत का भी प्रदर्शन किया। यह अभियान भारत की सामरिक और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक बन गया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले इस मिशन पर आज हर देशवासी को गर्व है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने सैनिकों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए एक नया गाना जारी किया है। इस गाने को बीजेपी सांसद और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी ने गाया है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- '30 लाख सैनिक के पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी, नाप देंगे जब चाहेंगे, दुश्मन में कितना है पानी'!
भाजपा ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर गाने का वीडियो सोमवार को जारी किया। इसके कैप्शन में गाने के बोल के साथ यह भी बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। सिंगर और पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने तीन दिन पहले एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें इस गाने की जानकारी दी गई। पोस्टर में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी को भी देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में लिखा था, 'सिंदूर की ललकार।' आज ‘सिंदूर की ललकार’ मनोज तिवारी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर दिया गया, जिसे जमकर देखा जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानें
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से 6-7 मई को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सटीक सैन्य अभियान था। यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। अभियान का नाम सिंदूर उन महिलाओं को श्रद्धांजलि था, जिनके पति हमले में मारे गए। भारतीय वायुसेना ने 23 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों (बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और कोटली आदि) को नष्ट कर दिया। स्वदेशी तकनीक और 10 सैटेलाइट्स की मदद से चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर हमले किए गए। ऑपरेशन में 80-100 आतंकी मारे गए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर के परिवार के सदस्य भी शामिल थे।