Low Wheat Procurement in Katihar Farmers Prefer Market Prices जिले में गेहूं की खरीद में सुस्ती, केवल 100 क्विंटल की हुई है खरीदारी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsLow Wheat Procurement in Katihar Farmers Prefer Market Prices

जिले में गेहूं की खरीद में सुस्ती, केवल 100 क्विंटल की हुई है खरीदारी

जिले में गेहूं की खरीद में सुस्ती, केवल 100 क्विंटल की हुई है खरीदारी जिले में गेहूं की खरीद में सुस्ती, केवल 100 क्विंटल की हुई है खरीदारी जिले में ग

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 20 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
जिले में गेहूं की खरीद में सुस्ती, केवल 100 क्विंटल की हुई है खरीदारी

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीद उम्मीद से काफी कम रही है। अब तक केवल 100 क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो पाई है, जबकि जिले में 152 पैक्स और आठ व्यापार मंडल गेहूं की खरीद के लिए तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद, किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (टरढ) पर गेहूं बेचने से बच रहे हैं। जिला सहकारिता विभाग के अनुसार, अब तक पूरे जिले में केवल कोढ़ा प्रखंड में ही गेहूं की खरीद की गई है। अन्य प्रखंडों में अब तक किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल के माध्यम से खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है।

इसका मुख्य कारण यह है कि किसानों को खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक कीमत मिल रही है, जिसके चलते वे पैक्स और व्यापार मंडलों में गेहूं बेचने के बजाय बाजार में ही अपना अनाज खपा रहे हैं। किसानों को किया जा रहा है जागरूक जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार का कहना है कि किसानों को सरकारी खरीद के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से किसानों को लाभ होगा, क्योंकि इससे न केवल फसल की उचित कीमत मिलेगी, बल्कि पारदर्शिता भी बनी रहेगी। मांग के अनुसार खरीद बढ़ाने की योजना सहकारिता विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में किसानों को जागरूक कर सरकारी केंद्रों पर अधिक से अधिक गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जिले में सरकारी भंडारण क्षमता का पूरा उपयोग हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।