two ladies special pink bus reached bhagalpur will run from this week आ गईं लेडीज स्पेशल पिंक बसें, भागलपुर में कब से शुरू होगा परिचालन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newstwo ladies special pink bus reached bhagalpur will run from this week

आ गईं लेडीज स्पेशल पिंक बसें, भागलपुर में कब से शुरू होगा परिचालन

महिलाओं के स्पेशल पिंक बसों की संख्या आने वाले समय में बढ़ेगी। फिलहाल दो ही पिंक बस का परिचालन होगा लेकिन अगले तीन महीने में इस बस की संख्या 10 हो जाएगाी। पथ परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि आठ और बस के लिए प्रक्रिया चल रही है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वरीय संवाददाता, भागलपुरTue, 20 May 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
आ गईं लेडीज स्पेशल पिंक बसें, भागलपुर में कब से शुरू होगा परिचालन

बिहार के भागलपुर जिले में महिलाओं के लिए स्पेशल पिंक बस का परिचालन इसी सप्ताह में शुरू हो जाएगा। दो पिंक बस भागलपुर पहुंच चुकी है। फिलहाल अस्थायी परमिट पर इस बस का परिचालन किया जाएगा। शहर में इससे पहले सिटी बस सर्विस का परिचालन नहीं हुआ है इसलिए रूट को नोटिफाई कराना जरूरी है। पथ परिवहन विभाग ने रूट नोटिफाई करने के लिए आरटीए में आवेदन किया है। वहां से एसटीए में जाएगा।

रूट नोटिफाई होते ही स्थायी परमिट पर शुरू हो जाएगा परिचालन

भागलपुर पथ परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि फिलहाल तीन महीने के अस्थायी परमिट पर पिंक बस का परिचालन किया जाएगा। रूट नोटिफाई होने के बाद स्थायी परमिट के लिए आवेदन कर दिया जाएगा। सिटी बस सर्विस के तौर पर पिंक बस के परिचालन को लेकर डीएम से अनुमति लेने की बात भी उन्होंने कही है। सिटी बस सर्विस के तहत पिंक बस का परिचालन होना है इसलिए इसका रूट भी शहर के अंदर ही होगा।

ये भी पढ़ें:पाक के लिए जासूसी की आरोपी ज्योति का बिहार कनेक्शन, इस मंदिर की बढ़ी सुरक्षा
ये भी पढ़ें:पटना में गर्मी, 4 जिलों में बारिश की चेतावनी; बिहार में यहां वज्रपात का अलर्ट

तीन महीने में आठ और पिंक बस मिलेगी

महिलाओं के स्पेशल पिंक बसों की संख्या आने वाले समय में बढ़ेगी। फिलहाल दो ही पिंक बस का परिचालन होगा लेकिन अगले तीन महीने में इस बस की संख्या 10 हो जाएगाी। पथ परिवहन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि आठ और बस के लिए प्रक्रिया चल रही है।

किराए के निर्धारण को होगा परिचालन टेस्ट

भागलपुर को मिले 24 डीलक्स बसों के किराए का निर्धारण करने को लेकर परिचालन टेस्ट किया गया। जोगबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल आदि जिलों तक जाने वाली बसों को उसी रूट पर भेजा गया ताकि पता चल सके कि वहां तक पहुंचने और वापस लौटने में कितने लीटर डीजल की खपत हुई। इंधन की खपत के आधार पर ही बसों का किराया तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:चोर-चोर का हल्ला कर युवक को पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में भयानक कांड
ये भी पढ़ें:आनंद विहार और दिल्ली से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग; जानें