Uncontrolled police jeep rams into bike in Bihar Sharif 3 people injured 2 in critical condition बिहारशरीफ में बेकाबू पुलिस जीप ने बाइक को रौंदा; तीन लोग घायल, 2 की हालत नाजुक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsUncontrolled police jeep rams into bike in Bihar Sharif 3 people injured 2 in critical condition

बिहारशरीफ में बेकाबू पुलिस जीप ने बाइक को रौंदा; तीन लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का आरोप है कि उनकी बाइक में टक्कर गोकुलपुर थाना की पुलिस जीप से हुई है, जो काफी तेज रफ्तार में थी। मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बिहारशरीफTue, 20 May 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
बिहारशरीफ में बेकाबू पुलिस जीप ने बाइक को रौंदा; तीन लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

बिहारशरीफ जिले के रहुई थाना क्षेत्र के निजाय गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित पुलिस जीप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला, युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की हालत नाजुक है। महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

घायलों में हरनौत थाना क्षेत्र के अमैत्रा गांव निवासी अरविंद पांडे की पत्नी सरिता देवी, पुत्री लूसी कुमारी और पुत्र सन्नी पांडेय के रूप है। परिजनों ने बताया कि तीनों निजी काम से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ जा रहे थे। इसी दौरान गोकुलपुर थाना की एक तेज रफ्तार पुलिस जीप ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए । चिकित्सकों ने सरिता देवी की स्थिति चिंताजनक पाई और उन्हें तत्काल पटना रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:ASI के हत्यारे का हाफ एनकाउंटर, पुलिस जीप पलटने के बाद भाग रहा था गुड्डू
ये भी पढ़ें:शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस जीप पलटी; ड्राइवर की मौत, चार जख्मी
ये भी पढ़ें:पुलिस जीप से कुचलकर तीन की मौत, भारी बवाल; बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का आरोप है कि उनकी बाइक में टक्कर गोकुलपुर थाना की पुलिस जीप से हुई है, जो काफी तेज रफ्तार में थी। मामले की जांच की जा रही है और लिखित आवेदन मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी एकंगरसराय थाना की पुलिस की जीप द्वारा बाइक सवार युवकों को रौंदे जाने की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई थी। उस समय स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था, बावजूद उस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया अब तक न तो चालक पर कार्रवाई हुई न ही परिवार को सड़क आपदा के तहत मुआवजा ही मिला।