Tejashwi and Chirag met in Nawada both leaders meets while condoling the martyr house नवादा में तेजस्वी और चिराग की हो गई मुलाकात; शहीद के घर मातमपुर्सी में टकराए दोनों नेता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTejashwi and Chirag met in Nawada both leaders meets while condoling the martyr house

नवादा में तेजस्वी और चिराग की हो गई मुलाकात; शहीद के घर मातमपुर्सी में टकराए दोनों नेता

लंबे वक्त के बाद तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की मुलाकात हो गई। चिराग नवादा में शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे और उसी समय वहीं से तेजस्वी भी श्रद्धांजलि देकर निकल रहे थे, तभी दोनों नेता मिले। ये मुलाकात कुछ सेकेंडों की रही।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, patnaTue, 20 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
नवादा में तेजस्वी और चिराग की हो गई मुलाकात; शहीद के घर मातमपुर्सी में टकराए दोनों नेता

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा आर के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लंबे अर्से बाद साथ नजर आए। इस दौरान हाथ मिलाकर दोनों गर्मजोशी से मिले, और एक-दूसरे का हाल भी जाना। हालांकि ये मुलाकात चंद सेकेंडों की रही। दरअसल चिराग पासवान नवादा के शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि और परिवारवालों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान तेजस्वी श्रद्धांजलि देकर निकल रहे थे। इसी मौके पर आमना-सामना हो गया। और फिर दोनों नेताओं की मुलाकात हो गई।

इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि मनीष ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, देशवासियों को उन पर गर्व है। लेकिन,एक हकीकत यह भी है कि उनका भी परिवार भी है। ऐसे में जब शहीद होते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिवार को पूरा सहारा दें। शहीदों को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। यही कारण है शहीद के परिवार को सता पक्ष के साथ विपक्ष भी सहारा दे रहा है। इस दौरान चिराग ने कहा कि शहीद के परिवार की जो भी मांग होगी, वह सरकार के समक्ष रखेंगे और उसे पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में CM पद की वैकेंसी नहीं, राज्य में जल्द आऊंगा; नीतीश से मिलकर बोले चिराग
ये भी पढ़ें:पटना में सीएम नीतीश और चिराग पासवान की मुलाकात, बिहार के विकास पर चर्चा
ये भी पढ़ें:भागलपुर को लेकर चिराग पासवान ने कर दी बड़ी मांग, पीएम मोदी को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:अर्धसैनिक बलों को सेना की तरह मिले सम्मान, तेजस्वी यादव का अमित शाह को खत

वहीं अर्धसैनिक बलों के जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होने कहा कि जो सुविधाएं भारतीय सेना के जवानों को मिलती है, वही अर्धसैनिक बलों को भी मिले। कई बार युद्धजनित जख्मों के कारण तत्काल मौत नहीं होती है। उनको भी शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। नेशनल वॉर मेमोरियल में भी अर्धसैनिक बलों के शहीदों का नाम दर्ज हो। आपको बता दें नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड का मनीष कुमार लद्दाख के कारगिल में दुश्मनों से लोहा लेते शहीद हो गए थे।